वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मनी के द्वारा पटना वूमेंस कॉलेज में एक सत्र का किया गया आयोजन
वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर पटना वूमेंस कॉलेज के जूलॉजी विभाग में मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर एक सत्र रखा गया था,यह पटना महिला कॉलेज और लायंस क्लब ऑफ पटना हार्मनी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य वक्त के रूप में पटना की प्रसिद्ध क्लीनिकल मनोचिकित्सक डॉ बिंदा सिंह ने अपनी बाते कही और उन्होंने कहा मुझे आशा है कि जूलॉजी विभाग के पीजी छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य और इसके महत्व पर ये एक सार्थक सत्र रहेंगा
0 Response to "वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर लायंस क्लब ऑफ़ पटना हार्मनी के द्वारा पटना वूमेंस कॉलेज में एक सत्र का किया गया आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें