दुबई से स्मार्ट मीटर उखाड़ कर लाए तेजस्वी और बिहार के लोगों को डेमो दिखाएं - जद(यू0)

दुबई से स्मार्ट मीटर उखाड़ कर लाए तेजस्वी और बिहार के लोगों को डेमो दिखाएं - जद(यू0)

जद(यू0) ने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि-ः


पटना 01 अक्टूबर 2024
      

आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्य प्रवक्ता सह स0वि0प0, श्री नीरज कुमार, प्रदेष प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा एवं श्री मनीष यादव ने विपक्ष द्वारा स्मार्ट मीटर पर फैलाये जा रहे भ्रांतियों पर कहा किः- 

1) केरल में भी स्मार्ट मीटर लगाया गया वहाँ बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं। यहाँ हायतौबा मचाने वाले तेजस्वी केरल में स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन करने कब जाएंगे?

2) 112 लाख स्मार्ट मीटर लगाने के हेतु टेंडर जारी हुआ एवं 2023-24 में कंपनी से समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और तत्कालीन सरकार में तेजस्वी यादव हिस्सा थे। तब उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया था?
 
      प्रवक्ताओं ने कहा कि पुराने वाले साधारण मीटर और स्मार्ट प्री-पेड मीटर द्वारा किये जाने वाले उर्जा गणना की प्रक्रिया में कोई अंतर नहीं है। स्मार्ट प्री-पेड मीटर मॉडम के माध्यम से सर्वर के संपर्क में रहकर दैनिक मान-पठन को बिलिंग सॉफ्टवेयर में भेजता है, जिससे दैनिक कटौती/विपत्रीकरण होता है और उपभोक्ता अपने दैनिक खपत को एप्प के माध्यम से रोजाना देख भी सकते हैं। साथ ही माह के प्रत्येक शनिवार को विद्युत एवं प्रखण्ड कार्यालयों में इससे संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु कैम्प भी लगाया जाता है।

      स्मार्ट प्री-पेड मीटर की उद्देष्य बिजली चोरी को रोकना और बिलिंग को सटीक बनाना है। किसी उपभोक्ता को बिजली खपत में किसी प्रकार की गड़बड़ी का संदेह होने पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर को पुराने मीटर के साथ जोड़कर प्रदर्षित किये जाने की सुविधा भी दी जा रही है, साथ ही छ।ठस् द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसियों द्वारा जॉंच कराये जाने का प्रावधान भी है। जिससे गड़बड़ी का कोई प्रमाण मिलने पर उचित कार्रवाई की जा सके।

      पुराने मीटर को बदलने के लिए उपभोक्ताओं से किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। नये सर्विस कनेक्षन के लिए जो चार्ज लिया जाता है, वह स्मार्ट प्री-पेड मीटर और सामान्य मीटर दोनों के लिए एक समान है।
      प्रवक्ताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए षिक्षा और जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, ताकि वे स्मार्ट प्री-पेड मीटर के कामकाज, उसके लाभ और उपयोग को बेहतर ढ़ंग से समझ सकें।

      ज्ञात हो कि बिहार में अभी तक 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाए जा चुके हैं और पुराने मीटरों के मुकाबले इसमें कम षिकायतें प्राप्त हुई हैं। विभाग के टॉल फ्री नंबर 1912 पर अगस्त माह 2024 में स्मार्ट प्री-पेड मीटर के उपभोक्ताओं का पंजीकृत षिकायतों की कुल संख्या 3,136 थी, जिसका त्वरीत समाधान कर दिया गया।

      नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव को यह भी जानकारी रखनी चाहिए और बिहारवासियों को बतानी चाहिए कि उनके माता-पिता के शासनकाल में जहॉं बिहार की जनता बिजली के लिए तरसते थें, उन्हें आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार जी के संकल्प एवं नेतृत्व और माननीय उर्जा मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव जी के मेहनत की वजह से शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 23-23 घंटे बिजली मिल रही है, जिससे किसानों को खेती करने में सहायता मिल रही है।



0 Response to "दुबई से स्मार्ट मीटर उखाड़ कर लाए तेजस्वी और बिहार के लोगों को डेमो दिखाएं - जद(यू0)"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article