बिहार में बाढ़ की खबर सुन भाकपा के राष्ट्रीय सचिव का. के नारायणा पटना पहुंचे। सीतामढ़ी जिले के सबसे प्रभावित रुन्नीसैदपुर प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया।

बिहार में बाढ़ की खबर सुन भाकपा के राष्ट्रीय सचिव का. के नारायणा पटना पहुंचे। सीतामढ़ी जिले के सबसे प्रभावित रुन्नीसैदपुर प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया।

पटना, 1/10/2024:- बिहार में बाढ़ की खबर सुन भाकपा के राष्ट्रीय सचिव का. के नारायण पटना पहुंचे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर आमजन के जीवन का हाल देखने पहुंचे। 
आज सुबह पटना से भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह पटना जिला सचिव विश्वजीत कुमार के साथ सीतामढ़ी जिला के रूनी सैदपुर प्रखंड पहुंचे। जहां भाकपा के सीतामढ़ी जिला सचिव कामरेड जयप्रकाश राय के नेतृत्व में मधौल सानी, तिलक ताजपुर, रुन्नीसैदपुर दक्षिणी, रुन्नीसैदपुर मध्य, रुन्नीसैदपुर उत्तरी, अथरी, रैन बिशुनी, खड़का, बगाही रामनगर पंचायत का दौरा किया। इस पूरे प्रखंड में बागमती नदी में बढ़े पानी एवं तटबंधों के रख-रखाव में कमी की वजह से दोनों ओर के तटबंध पांच जगह पर टूटने हैं। तटबंधों के टूटने से पूरे क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। सबसे ताज्जुब की बात है कि 29 के शाम से तटबंधों के टूटने के बाद भी बहुत अफसोस की बात है कि आज 1 तारीख के शाम होते-होते भी प्रभावित लोगों को न तो पीने की पानी की व्यवस्था की गई है, न भोजन की व्यवस्था किया गया है , न दवाई का व्यवस्था किया गया, ना लोगों को तृपाल दिया गया और ना ही पशुओं को चारा दिया गया है। प्रभावित लोग सड़कों पर अपने जानवरों और चंद्र सामानों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ा है। 
आम  लोगों की स्थिति स्थिति को देख एवं सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता को देख का. नारायण ने इसे बिहार सरकार का फेलियर घोषित किया और कहा कि बाढ़ बिहार में केवल लूट का व्यवसाय बन गया है जनता का पैसा लूटाता है और जनता को कुछ नहीं मिलता। उन्होंने अविलंब राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग किया की सभी को पीने का पानी, भोजन, दवाइयां, तृपाल व पशुओं को चारा आदि की व्यवस्था किया जाए।

0 Response to "बिहार में बाढ़ की खबर सुन भाकपा के राष्ट्रीय सचिव का. के नारायणा पटना पहुंचे। सीतामढ़ी जिले के सबसे प्रभावित रुन्नीसैदपुर प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article