स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी सुरक्षा को बढ़ावा देना इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य : मंत्री*

स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी सुरक्षा को बढ़ावा देना इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य : मंत्री*

*स्वच्छता को हमें अपनी आदत में शामिल करने का लें संकल्प : संतोष कुमार सिंह*

पटना, 02 अक्टूबर, 2024 : आज दिन 02 अक्टूबर को माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग श्री संतोष कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान को 10 वर्ष पूर्ण होने पर एवं सेवा पखवाड़ा के तहत पटना स्थित अपने आवास परिसर में साफ-सफाई किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसका स्वच्छ भारत अभियान का प्रमुख उद्देश्य खुले में शौच को खत्म करना, हर घर में शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना, ठोस और तरल अपशिष्ट का प्रबंधन करना, पेयजल की पर्याप्त और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना, सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार लाना, जलजनित रोगों के खतरे को कम करना एवं स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी सुरक्षा को बढ़ावा देना रहा है। पिछले माह से समूचे भारत में स्वच्छता सेवा अभियान चलाया जा रहा था जिसका समापन 2 अक्टूबर को इसकी 10वीं वर्षगांठ मानते हुए औपचारिक समाप्ति हुई परंतु स्वच्छता का यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। जैसा कि हम जानते हैं कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ मस्तिष्क का विकास होता है। एक पशु भी कही बैठता है तो अपने अगल बगल के स्थानों को साफ कर ही बैठता है। हम मनुष्यों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए। आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि स्वच्छता को हमें अपनी आदत में शामिल करें। ज्ञात हो कि इस अभियान के तहत विशेष रूप से केंद्र सरकार, बिहार सरकार के सभी मंत्रालयों, कार्यालयों, सार्वजनिक व पर्यटक स्थलों, रेलवे स्टेशन तथा आसपास के परिसरों आदि की साफ-सफाई के लिये विशेष अभियान चलाकर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई ताकि स्वच्छता अभियान सतत चलता रहे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य स्वच्छ भारत बनाना है। इस कड़ी में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया जिसमें जन जन की भागीदारी रही। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा कि श्रमिकों से उनके हितार्थ बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ और पंजीकरण संबंधित जानकारी प्राप्त की और श्रमिकों का निबंधन भी करवाया। इसके उपरांत उन्होंने आम जन और श्रमिक बंधुओं से योजनाओं के लाभ हेतु पंजीकरण कराने का आग्रह किया। साथ ही श्रमिकों को कहा कि आप लोग अपने बच्चों को बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कोर्स से अवगत कराएं ताकि कोर्स करने के उपरांत वो स्वरोजगार भी प्राप्त कर सके।

0 Response to "स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी सुरक्षा को बढ़ावा देना इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य : मंत्री*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article