•सत्य और अहिंसा के रास्ता पर चल भारत बन सकता है सशक्त •वक्तीत्व के धनी थे शास्त्री।
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(से०)के संरक्षक सह संस्थापक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान केंद्रीय मंत्री माननीय श्री जीतनराम मांझी जी के सरकारी आवास 12 एम स्टैंड रोड पटना में महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रधान महासचिव अविनाश कुमार जी ने कहा कि जिस तरह से सत्य और अहिंसा के रास्तों पर चलकर के भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई हम समझते हैं कि हमारे नौजवान भी उसी रास्ते पर चलकर एक मजबूत और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।वही दूसरी तरफ एक साधारण परिवार में जन्मे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री बनने के बाद भी सरल स्वभाव सदा जिंदगी जीते थे,ओ वक्तित्व के धनी आशामी थे।उनके द्वारा देश के जवानों और नौजवानों के प्रति बहुत ही ज्यादा श्रद्धा और लगाव था उनके द्वारा "जय जवान जय किसान"का नारा आज भी जान मानस में लोकप्रिय है।कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो कमाल परवेज जी ने किया।कार्यक्रम में विजय यादव,डा धर्म सिंह,रघुवीर मोची,राकेश जी,गीता पासवान,बबलू कुमार,राजेश कुमार,अनिल रजक,कुमार शुभम,नागेंद्र कुमार,रणविजय पासवान,पन्ना जी,संजय जी आदि लोग उपस्थित थे।
0 Response to "•सत्य और अहिंसा के रास्ता पर चल भारत बन सकता है सशक्त •वक्तीत्व के धनी थे शास्त्री।"
एक टिप्पणी भेजें