वन्यप्राणी सप्ताह" के पहले दिन संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में वन्यप्राणी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
"वन्यप्राणी सप्ताह" के पहले दिन संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में वन्यप्राणी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार का पटना जू के गेट सं० 02 पर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
माननीय मंत्री द्वारा जू परिसर का स्वच्छता परिभ्रमण कर दर्शकों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। तत्पश्चात माननीय मंत्री द्वारा गौर इंक्लोजर का भ्रमण किया तथा
नये जन्मे नर-गौर का नामकरण भी किया तथा उसकी सेवा में लगे पशुपालकों को साईकिल भी प्रदत्त किया गया। पटना जू के 3डी थियेटर के समीप बने नव निर्मित नेचर लाईब्रेरी का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर "Gandhian Theme" पर की गई चित्रकारिता एवं अन्य प्रदर्शों का अवलोकन भी किया गया। पटना जू के कर्मी स्वर्गीय भीम राम के सुपुत्र श्री पवन कुमार एवं मो० रमजान को माननीय मंत्री द्वारा अनुकंपा के आधार पर पशुपालक के पद पर नियुक्ति-पत्र दिया गया। तत्पश्चात् "Gandhian Theme" चित्रकारिता तथा "स्वच्छता ही सेवा अभियान" (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024) में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री अभय कुमार, निदेशक, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, पटना / श्री सत्यजीत कुमार, निदेशक, संजय गाँधी जैविक उद्यान, पटना/पद्मश्री सुधा वर्गीज, समाजसेवी /डॉ० गोपाल शर्मा, पूर्व निदेशक, ZSI / श्री संजय कुमार, हेड, पी.आई. बी/श्री शशिभूषण प्रसाद, उप निदेशक, पटना जू/श्री आनंद कुमार, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, जन्तु प्रक्षेत्र/श्री अरविन्द कुमार वर्मा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, वनस्पति प्रक्षेत्र/श्री आरिफ, जू-बॉयोलोजिस्ट के साथ-साथ जू-कर्मी एवं जू-एम्बेसडर्स इत्यादि भी मौजूद थे।
0 Response to "वन्यप्राणी सप्ताह" के पहले दिन संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में वन्यप्राणी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें