बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का एनएसडीसी के साथ समझौता: राजमिस्त्रियों को मिलेगा नवीनतम तकनीक आधारित प्रशिक्षण

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का एनएसडीसी के साथ समझौता: राजमिस्त्रियों को मिलेगा नवीनतम तकनीक आधारित प्रशिक्षण

- भूकंपरोधी निर्माण में दक्षता के लिए 20,000 राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण

पटना।
बिहार भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील राज्य है। राज्य के 8 जिले भूकंप जोन-5 में तथा पटना सहित 24 जिले भूकंप जोन-4 के अंतर्गत आते हैं। प्राधिकरण द्वारा राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी निर्माण की तकनीक से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्णय के आलोक में अब तक लगभग 20,000 राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत के अभिनव दृष्टिकोण एवं आपदा प्रबंधन में नवीनतम तकनीक के समावेश के उनके निरंतर प्रयासों के तहत यह निर्णय लिया गया कि राजमिस्त्रियों को नवीनतम तकनीक के आधार पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, जिससे उनकी आजीविका में सतत उन्नयन का मार्ग प्रशस्त हो। उन्हें प्रदान किए जाने वाले प्रमाण पत्र की मान्यता देश एवं वैश्विक स्तर पर हो।
माननीय उपाध्यक्ष के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन - एन.एस.डी.सी.) से एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) दिनांक 5 सितंबर, 2024 को हस्ताक्षरित हुआ है। 26 करोड़ की लागत वाली इस महत्वाकांक्षी योजना की अवधि 3 वर्षों की है। इसके तहत राज्य के सभी 534 प्रखंडों के 30-30 राजमिस्त्रियों को दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्हें ₹700 प्रतिदिन की दर से क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जाएगा। एक उन्नत टूल किट एवं प्राधिकरण तथा निगम के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
आज मंगलवार को सभाकक्ष में प्राधिकरण के सचिव श्री मीनेंद्र कुमार तथा एन.एस.डी.सी. के नेशनल हेड मयंक भटनागर द्वारा एम.ओ.यू. का औपचारिक आदान-प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर माननीय उपाध्यक्ष ने इस अभिनव कार्यक्रम की कल्पना से लेकर इसके मूर्त रूप लेने की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए सभी हितधारकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर माननीय सदस्य श्री पी.एन. राय, श्री कौशल किशोर मिश्र, श्री नरेंद्र कुमार सिंह और श्री प्रकाश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्राधिकरण के सलाहकार (तकनीकी) डॉ. बी.के. सहाय द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। निगम द्वारा शेक टेबल का भी प्रदर्शन किया गया एवं प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। समारोह में प्राधिकरण के विशेष सचिव श्री आशुतोष सिंह, कार्यक्रम से जुड़े वरीय शोध पदाधिकारी श्री आलोक रंजन सहित प्राधिकरण के सभी प्रोफेशनल तथा एन.एस.डी.सी. की ओर से रीजनल हेड श्रीमती भावना वर्मा, श्री भावेश कुमार एवं श्रीमती प्रियंका कुमारी ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकरण के सचिव श्री मीनेंद्र कुमार, भा.प्र.से. द्वारा किया गया।

0 Response to "बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का एनएसडीसी के साथ समझौता: राजमिस्त्रियों को मिलेगा नवीनतम तकनीक आधारित प्रशिक्षण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article