जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेना भर्ती रैली की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन
10 से 20 दिसम्बर के बीच होगी रैली, सात जिलों के अभ्यर्थी लेंगे भाग
--------------------------
मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का जिलाधिकारी ने दिया निदेश
===================
*उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण* के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी *सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध* रहेंः डीएम
--------------------------
पटना, मंगलवार, दिनांक 01.10.2024ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सेना भर्ती रैली की तैयारी हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा; भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, दानापुर कर्नल करन मेहता; नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी); अनुमण्डल पदाधिकारी, दानापुर; सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर; अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था; सिविल सर्जन एवं अन्य भी उपस्थित थे। बैठक में रैली के दौरान प्रशासनिक प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।
कर्नल करन मेहता, भर्ती निदेशक, दानापुर ने पावर प्वाईंट िप्रजेंटेशन के माध्यम से रैली की तैयारियों एवं अन्य प्रबंध के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन दिसंबर महीने में होना प्रस्तावित है। *रैली दिनांक 10 दिसंबर, 2024 से दिनांक 20 दिसंबर, 2024 के बीच होगी*।
सेना भर्ती रैली में *सात जिलों- पटना, सिवान, सारण(छपरा), गोपालगंज, वैशाली, बक्सर एवं भोजपुर(आरा)*-के अभ्यर्थी भाग लेंगे। *आयोजन स्थल न्यू केएलपी ग्राउंड, चांदमारी, दानापुर कैंट है*।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि लगभग 6 से 7 हजार उम्मीदवार रैली में उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स (हितधारकों) को योजनाबद्ध ढंग से ससमय एवं सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करनी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय को हर तरह का *प्रशासनिक सहयोग* प्रदान किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर को सेना भर्ती रैली के सुगतापूर्वक संचालन हेतु नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। ये दोनों अधिकारी सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय करते हुए *मानकों के अनुरूप त्रुटिहीन तैयारी* सुनिश्चित कराएंगे। *सुचारू यातायात व्यवस्था, उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण* से हर प्रबंध कराएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि रैली के सफल आयोजन हेतु दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) को दिया गया है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। *बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल की सुविधा, चिकित्सा सुविधा, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, वाटरप्रूफ पंडाल, अभ्यर्थियों के लिए कैंपिग/विश्राम क्षेत्र की व्यवस्था, चलंत शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था, विद्युत एवं जेनरेटर बैकअप, उपकरणों की व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, स्वच्छता, दूरभाष, ध्वनि विस्तारक यंत्र की सुविधा, डाटा फीडिंग एवं अन्य तकनीकी व्यवस्था, आवासन की सुविधा सहित सभी तरह की व्यवस्था एवं प्रबंधन* समय पर करने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता *निर्बाध विद्युत आपूर्ति* सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल (पश्चिमी) समुचित संख्या में वाटर डिस्पेंसर एवं वाटर टैंकर की व्यवस्था करेंगे। नगर परिषद् एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल दस चलंत शौचालय तथा चार सेट सिमेन्टेड शौचालय की व्यवस्था करेंगे। *अपशिष्ट निस्तारण की उत्कृष्ट व्यवस्था* रहेगी। नजारत उप समाहर्ता *सीसीटीवी कैमरा, इन्टरनेट कनेक्टिविटि एवं उपकरणों की व्यवस्था* करेंगे। सिविल सर्जन मेडिकल सुविधा एवं प्राथमिक उपचार की सुनिश्चित व्यवस्था करेंगे एवं प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ तथा एम्बुलेंस प्रतिदिन प्रतिनियुक्त रखेंगे। महिला रैली के लिए लेडी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ को भी ड्यूटी पर रखेंगे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी फायर ब्रिगेड एवं अग्निशमन वाहनों को समुचित संख्या में क्रियाशील रखेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि रैली के सुगमतापूर्वक संचालन के लिए *नियंत्रण कक्ष* की स्थापना की जाएगी। दानापुर एवं पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर *स्वागत केन्द्र (रिसेप्शन सेन्टर) कार्यरत* रहेगा। पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था रहेगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल क्रियाशील रहेगा। सभी *सुरक्षात्मक मापदंडों* का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि सेना भर्ती रैली *पारदर्शिता, निष्पक्ष एवं सत्यनिष्ठा (इन्टिग्रिटि)* के उच्चतम मानदंडों पर आधारित है। भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है। *मानवीय हस्तक्षेप की कोई संभावना नहीं है।* भर्ती निदेशक ने अभ्यर्थियों से बिचौलियों एवं दलालों पर विश्वास नहीं करने का आह्वान किया।
इस बैठक में सूबेदार मेजर अशोक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दानापुर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन पटना पश्चिमी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग दानापुर प्रमंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, जिला अग्निशमन पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।
0 Response to "जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेना भर्ती रैली की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें