बिहार में बदलाव के लिए 2 अक्टूबर को युवा पटना पहुंचे ~ सैय्यद दानिश
सामाजिक कार्यकर्ता सह जन सुराज के संस्थापक सदस्य सैय्यद दानिश ने बिहार के युवाओं से अपील करते हुए कहा की 2 अक्टूबर को बिहार में बदलाव के लिए पटना पहुंचे। उन्होंने समाज के तमाम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जात पात व धर्म से ऊपर उठकर बिहार के हितों के लिए बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ एकता का सुबूत दीजिये क्योंकि ये आपके भविष्य से जुड़ा बहुत ही संवेदनशील मामला है जिसके लिए आपको ही एकजुट होना होगा। उन्होंने तमाम वर्ग व समुदाय के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि परिवर्तन करना वक़्त की अहम ज़रूरत है साथ ही राजनीति में आना भी वक़्त की अहम ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव हम सब मिलकर ही कर सकते हैं और ये तभी संभव है जब हम एकता के सूत्र में बंधे रहें। सैय्यद दानिश लंबे समय से सामाजिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आये हैं और बिना भेदभाव समाज के हर वर्ग व समुदाय के लोगों के लिए बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जन सुराज से युवाओं को काफी अपेक्षा है और जन सुराज युवाओं की अपेक्षा को ज़रूर पूरा करेगा ऐसा उनका विश्वास है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन से ही बिहार का विकास होगा क्योंकि अन्य राजनीतिक दल पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं जिसका ख़ामियाज़ा हम दशकों से भुगत रहे हैं।
0 Response to "बिहार में बदलाव के लिए 2 अक्टूबर को युवा पटना पहुंचे ~ सैय्यद दानिश"
एक टिप्पणी भेजें