हर्षोल्लास के साथ मना भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का प्रथम स्थापना दिवस समारोह

हर्षोल्लास के साथ मना भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का प्रथम स्थापना दिवस समारोह

 विश्वकर्मा वंशजों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करे सरकार : मुकुल आनंद

पटना : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ द्वारा रुकनपुरा स्थित मां काली मैरेज गार्डन में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन सह स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने विश्वकर्मा समाज के इष्टदेव भगवान विश्वकर्मा के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत ही खुशी हो रही है कि भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरे कर लिए हैं। इन एक वर्षों में महासंघ ने मजबूती से खड़े होकर विश्वकर्मा वंशजों को न्याय दिलाने का काम किया है। उन्होनें कहा कि भारतीय विश्वकर्मा महासंघ द्वारा सम्पूर्ण बिहार में जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है जिससे विश्वकर्मा वंशज जागरूक होकर एकजुट हो सकें।उन्होंने सरकार से विश्वकर्मा वंशजों जिनमें सोनार,कुम्हार, लोहार, कसेरा-ठठेरा, बढ़ई सहित शिल्पकारों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की। मुकुल आनंद ने कहा कि आज विश्वकर्मा समाज के बुनियादी मुद्दों का समाधान करने की आवश्यकता है। विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को अब नौकरी और रोजगार चाहिए। समाज के लोग जब तक एमपी, एमएलए नहीं बनेंगे तब तक विश्वकर्मा समाज के अधिकारों का हनन होते रहेगा। मुकुल आनंद ने सभी विश्वकर्मा वंशजों से एकजुट होने की अपील की। मुकुल आनंद ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी गणतांत्रिक समाज पार्टी के बैनर तले हर विधानसभा सीट पर हम अपने प्रत्याशी खड़े कर उन्हें जिताने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आज प्रदेश कमिटी का भी गठन किया गया है जिसमें सर्वसम्मति से डॉ शिलेन्द्र प्रजापति को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। साथ ही प्रदेश महासचिव डॉ संजीव पोद्दार को, प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोज शर्मा को विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गुरू प्रजापति जी राष्ट्रीय सलाहकार समिति का सदस्य मदन गोपाल पंडित, प्रदेश सचिव मनोज कुमार को बनाया गया है। वहीं अपने संबोधन में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुजाता शर्मा ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि किसी भी समाज की शक्ति उस समाज की संगठन पर निर्भर करती है। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से ज्यादा से ज्यादा युवाओं एवं महिलाओं को संगठन से जोड़ने की बात कही। जबकि कार्यक्रम की संबोधित करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा ने कहा कि अब हम विश्वकर्मा समाज उपेक्षा का शिकार नहीं होंगे। हम अपने नेता मुकुल आनंद के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। सम्मलेन में राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा, विद्याभूषण शर्मा, भिखारी शर्मा, भिखारी शर्मा, डॉ रघुनंदन शर्मा संगीता ठाकुर, मीना शर्मा, सुनीता सोनी, डॉ चंद्रप्रकाश शर्मा, प्रदेश सचिव गणेश मिस्त्री, राजकिशोर शर्मा ने भी अपने - अपने विचार रखे। प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में हजारों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद रहे।

0 Response to "हर्षोल्लास के साथ मना भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का प्रथम स्थापना दिवस समारोह"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article