*पारस एचएमआरआई में चाइल्डहुड कैंसर जागरूकता माह का आयोजन*
पारस एचएमआरआई की ओर से बाल कैंसर जागरूकता माह (CCAM) पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 20 से ज्यादा ऐसे बच्चे पहुंचे जिन्होंने कैंसर को मात दी थी उस में ज्यादा ऐसे बच्चे थे जिन्हें (बी ए एल एल) बीमारी थी, इलाज के बाद वे नार्मल ज़िंदगी जी रहे हैं। मरीज़ एवं उनके परिजनों ने इलाज के दौरान सकारात्मक सोंच आत्मविश्वास एवं डॉक्टर की टीम पर भरोसा को सफलता की कुंजी बताई। उन्होंने बीमारी के दौरान चल रहे इलाज का अपना अनुभव सांझा किया। कार्यक्रम में कैंसर के इलाजरत बच्चे और उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। इस मौके पर ड्राइंग कांपिटिशन का आयोजन किया गया। इसके बाद कैंसर जागरूकता पर एक 10 मिनट का वीडियो भी दिखाया गया। गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए 10 मिनट का मेडिटेशन सेशन भी रखा गया ताकि लोग इसकी अहमियत को समझ सकें।
इस अवसर पर हिमैटो आंकोलाजी के *विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार सिंह* ने बताया कि बाल कैंसर जागरूकता माह (CCAM) हर साल सितंबर में मनाया जाता है। 1 से 30 सितंबर तक इस दौरान पूरे विश्व में कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस साल का थीम है "क्लोज द केयर गैप"। थीम के बारे में उन्होंने बताया कि विकसित देशों में कैंसर के इलाज का परिणाम काफी अच्छा है, जबकि विकासशील देशों में काफी कम है। इस बार का थीम इसी खाई को पाटने की एक कवायद है।
इस अवसर पर संस्थान के *फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार* ने बताया कि इस महीने की शुरुआत 1990 में हुई थी और 2024 में इसकी 34वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इसका मकसद है बच्चों में होने वाली इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल आंकोलाजी के *विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक आनंद, डॉ. शेखर केसरी, डॉ. शिव शंकर मिश्रा, डॉ. मोफिजुर रहमान, डॉ. चिन्मय बिसवाल* एंव विभिन्न विभाग के डाक्टर और चिकित्सक कर्मी मौजूद रहे।
*पारस एचएमआरआई के बारे में*
पारस एचएमआरआई, पटना बिहार में 2013 से कार्यरत है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
0 Response to "*पारस एचएमआरआई में चाइल्डहुड कैंसर जागरूकता माह का आयोजन*"
एक टिप्पणी भेजें