*बिहार डाक परिमंडल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह*

*बिहार डाक परिमंडल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह*

बिहार डाक परिमंडल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह 28 सितंबर 2024 को सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना थे।


हिंदी पखवाड़े के दौरान बिहार डाक परिमंडल के कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विजेताओं को नगद पुरस्कार भी दिए गए। प्रतियोगिताओं और उनके विजेताओं के नाम निम्नलिखित हैं:


1.⁠ ⁠हिंदी निबंध प्रतियोगिता:


•⁠  ⁠प्रथम पुरस्कार - श्री शशांक, प्रोटोकॉल ऑफिसर, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠  ⁠द्वितीय पुरस्कार - श्री शिवजी चंद्र काश्यप, डाक सहायक, भारती शाखा, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠  ⁠तृतीय पुरस्कार - श्री अमन कुमार, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना।


2. हिंदी शब्दावली, टिप्पणी और  प्ररूप लेखन प्रतियोगिता:


•⁠  ⁠प्रथम पुरस्कार - श्री शशांक, प्रोटोकॉल ऑफिसर, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠  ⁠द्वितीय पुरस्कार - श्री सुमित जैन, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠  ⁠तृतीय पुरस्कार - श्री अमन कुमार, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना।


3. श्रुत/आशु भाषण प्रतियोगिता:


•⁠  ⁠प्रथम पुरस्कार - श्री अमन कुमार, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠  ⁠द्वितीय पुरस्कार - श्री शशांक, प्रोटोकॉल ऑफिसर, सर्कल कार्यालय, पटना और श्री रोहित कुमार चौधरी, डाक सहायक, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠  ⁠तृतीय पुरस्कार - श्री सुमित जैन, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना और श्री अरविंद कुमार, डाक सहायक, आर.टी.आई. अनुभाग, पटना।


4. श्रुत लेखन प्रतियोगिता:


•⁠  ⁠प्रथम पुरस्कार - श्रीमती निधि श्री, एम.टी.एस., सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠  ⁠द्वितीय पुरस्कार - श्रीमती सुष्मिता कुमारी, एम.टी.एस., सर्कल कार्यालय, पटना और श्री जैशंकर तिवारी, एम.टी.एस., सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠  ⁠तृतीय पुरस्कार - कुमारी श्रेया, एम.टी.एस., सर्कल कार्यालय, पटना और श्री राज किशोर, एम.टी.एस., सर्कल कार्यालय, पटना।


5. हिंदी टंकन प्रतियोगिता:


•⁠  ⁠प्रथम पुरस्कार - श्री कुमार रवि शंकर, डाक सहायक, भारती शाखा, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠  ⁠द्वितीय पुरस्कार - श्री अमित कुमार, डाक सहायक, लेखा शाखा, सर्कल कार्यालय, पटना।
•⁠  ⁠तृतीय पुरस्कार - श्री अमन कुमार, डाक सहायक, स्टाफ अनुभाग, सर्कल कार्यालय, पटना।


सभी विजेताओं को पुरस्कार श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना के हाथों से दिया गया। श्री अनिल कुमार ने विजेताओं को ढेर सारी बधाई दी और सहायक लेखा अधिकारी, श्री डेविड किशोर करकेट्टा जी को हिंदी पखवाड़ा का सफल आयोजन करने के लिए बधाई दी।


श्री कुमार ने सभी कर्मचारियों को हिंदी के महत्व के बारे में बताया और आग्रह किया कि हिंदी को अपने रोजाना के काम में समयोजित भी करें। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्री डेविड किशोर करकेट्टा, सहायक लेखा अधिकारी (कल्याण), सर्कल कार्यालय, पटना ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय), बिहार परिमंडल, पटना और सर्कल कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।

0 Response to "*बिहार डाक परिमंडल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article