*लेडी स्टीफेंसन हॉल की नई कार्यकारणी गठित*

*लेडी स्टीफेंसन हॉल की नई कार्यकारणी गठित*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 28 सितम्बर ::

लेडी स्टीफेंसन हॉल के कार्यकारिणी की बैठक वृहस्पतिवार को हॉल के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माया लाल ने की। 

बैठक में वर्तमान कार्यकाल के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में संतोषप्रद कार्यकुशलता को देखते हुए पुराने टीम को ही पुन: नए कार्यकाल के लिए कार्यकारणी गठित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष: माया लाल, उपाध्यक्ष पूनम चौधरी और कनक शरण, सचिव जयंती लाल, सह सचिव सुमिता साही, कोषाध्यक्ष आशा त्रिपाठी,
सह कोषाध्यक्ष ऋचा सिन्हा बनी।

कार्यकारिणी सदस्य में साधना ठाकुर, आशा सिंह, ममता मेहरोत्रा, अनु अग्रवाल, वीणा गुप्ता, उज्जवला मिश्रा , नीलू प्रकाश एवं रंजना चौधरी बनी।
                     ---------

0 Response to "*लेडी स्टीफेंसन हॉल की नई कार्यकारणी गठित* "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article