अगले वर्ष वीर अब्दुल हमीद भवन में होगा शहादत दिवस समारोह : जमां खान
वीर अब्दुल हमीद देश के धरोहर हैं : शीला मंडल
धुरद को-ऑपरेटिव को बहुत जल्द जमीन पर उतारा जाएगा : श्याम रजक
पटना अगले वर्ष पटना की धरती पर वीर अब्दुल हमीद भवन में मनाया जाएगा परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह।यह बातें बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री माननीय जमां खान ने वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह में मौजूद हजारों लोगों के बीच कही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जमा खान ने कहा कि परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को हम पुर खुलूस खराज ए अकीदत पेश करते हैं।मैं आपके घर का हूं,आपका बेटा हूं।अभी मैं सीधे भभुआ से आया हूं।कैबिनेट की बैठक में जाना है।समय कम है।मैं वीर अब्दुल हमीद भवन के लिए माननीय मुख्य मंत्री से बात करूंगा।मेरी कोशिश होगी कि वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह अगले वर्ष पटना की धरती पर वीर अब्दुल हमीद भवन में ही हो।वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन व इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में पटना शहर के रविंद्र भवन में वीर अब्दुल हमीद शहादत दिवस समारोह सह इदरीसिया दर्ज़ी अधिकार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन व इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती व संचालन हर दिल अजीज साबित रोहतास्वी ने बेहतरीन अंदाज में किया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री माननीय शीला मंडल ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद देश के धरोहर हैं।यह किसी एक जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बेमिसाल शहादत पेश की।उनकी शहादत पर हम सबको गर्व है।वीर अब्दुल हमीद यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे।लेकिन बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लेकर सबसे बड़ा सम्मान दिया है।मुख्य मंत्री किसी एक जाति के लिए नहीं बल्कि सभी धर्म,सभी जाति के लिए काम किया है।मुख्य मंत्री नीतीश कुमार दिन रात बिहार की अवाम के लिए बेचैन रहते हैं।आज उनकी ही देन है कि बिहार में 512 मुखिया हें जो अति पिछड़ा वर्ग के हैं।बिहार में परिवर्तन हो रहा है।जीविका के में हर जाति की महिलाएं हैं।तालीमी मरकज वालों को 23 हजार वेतन कर दिया गया।मदरसा के बच्चों को भी बीपीएससी में बैठने का अवसर दिया गया।आप सबके लिए मुख्य मंत्री हमेशा चिंतित हैं।आप सब इनके लिए चिंता करें बस।इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री माननीय जमां खान,मंत्री माननीय शीला मंडल,विधान परिषद के पूर्व सभापति माननीय सलीम परवेज,पूर्व मंत्री श्याम रजक,वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एल गुप्ता,राष्ट्रीय संरक्षक मजहर हसनैन,प्रदेश महासचिव राजू वारसी,प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे,प्रदेश प्रधान महासचिव हाजी बेलाल उर्फ पप्पू ,प्रदेश संगठन सचिव मोहम्मद सफर आलम आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की फोटो पर फूल चढ़ाकर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली दी।इसके बाद कार्यक्रम में सभी अतिथियों को फूलों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते विधान परिषद के पूर्व सभापति माननीय सलीम परवेज ने कहा कि मैं वीर अब्दुल हमीद को पुर खुलूस खराज ए अकीदत पेश करता हूं।अल्लाह उन्हें जन्नत दें।एक शेर के साथ कहा कि फिक्र कर ए नादां,मुसीबत आने वाली है,बर्बादियों के चर्चे हैं आसमानों में,तुम्हारी दास्तां तक न होगी दास्तानों में।क्यों मांगते हो गुनहगार की तरह,हक चाहिए तो छीन लो हकदार की तरह।इसके साथ ही कहा कि हम और अली इमाम भारती एक ही कश्ती के मुसाफिर हैं।पसमांदा के लिए आखरी सांस तक संघर्ष करते रहेंगे।लोगों को उधमी योजना से लाभ लेने को कहा।मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि वह भाजपा के साथ रहकर भी अकलियतों के लिए खूब काम किया है।लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि 1965 की जंग में पैटन टैंक का दहशत था।उसे वीर अब्दुल हमीद ने तोड़ दिया।ऐसे वीर को देश हमेशा याद करेगा।मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को सम्मान देने का काम किया।हर साल राजकीय सम्मान समारोह आयोजित हो रहा है।नीतीश कुमार के मन में बिहार के दलित,पिछड़े,गरीब परिवार के लिए दर्द है।धुरद को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का गठन कर दिया गया था जिसका फाइल सचिवालय की धूल फांक रहा है।इसे बहुत जल्द जमीन पर उतारा जाएगा।वहीं इससे पूर्व प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि 2010 में बनाए गए धुरद को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड,2019 में बनाए गए दर्ज़ी आर्टिजन विकास समिति और इदरीसिया दर्ज़ी समाज को सत्ता में भागीदारी दी जाए।वहीं राजू वारसी ने यह भी मांग कि है कि दर्ज़ी विकास वित्त निगम की स्थापना एवं दस्तकार दर्ज़ी आयोग का गठन किया जाए।जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने संबोधित करते हुए सभी लोगों से अपील किया कि अब हम लोग अपने नाम के साथ इदरीसी लगाएं।आज से हम भी अली इमाम भारती इदरीसी कहे जाएंगे।इन्होने बिहार के हर दिल अजीज मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि माननीय मुख्य मंत्री ने बिहार में वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लेकर बहुत बड़ा सम्मान दिया है।हम मांग करते हैं कि दर्ज़ी समाज के उत्थान के लिए बनाए गए धुरद और दर्ज़ी आर्टिजन विकास समिति को अविलंब जमीन पर उतारा जाए।सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप इसी तरह एकजुट रहें।आपके अधिकार के लिए हम आखरी सांस तक संघर्ष करते रहेंगे।इससे पूर्व कार्यक्रम को वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के एल गुप्ता,राष्ट्रीय संरक्षक मोहम्मद मजहर हसनैन,मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता,जदयू नेता अल्ताफ राजू,मुकेश ओझा,मौलाना गुलाम गौस जाले,जोधन मुखिया कोचस,दरभंगा जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन उर्फ काले,वैशाली जिलाध्यक्ष मौलाना सुल्तान रजा,रोहतास जिलाध्यक्ष असगर इमाम,मोहम्मद राजन गया आदि ने संबोधित किया।इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड,यूपी से हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंच कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक व सफल बना दिया।कार्यक्रम में पूर्व एडीएम मुनीर आलम,हाजी बशीर ताजपुर,मोहम्मद साहिल शफीक,मोहम्मद शकील अख्तर,असगर इमाम रोहतास,मोहम्मद शाहनवाज उर्फ अफरोज नेता,मोहम्मद मेराज दामोदर पुर,मोहम्मद हैदर अली,मोहम्मद कलाम धनबाद,अबुल कलाम हाजीपुर,मोहम्मद इबरार कनहौली,गुलाम मुस्तफा उर्फ मुन्ना भाई राजापाकर,मोहम्मद शर्फुद्दीन पटना,मोहम्मद फहीम दिघवारा,मोहम्मद वसीम रजा महनार,मोहम्मद आजाद महनार,मोहम्मद इसतेखार उर्फ कुक्कू पटना,मोहम्मद आबिद हुसैन,मोहम्मद आकिब जावेद मोहिउद्दीन नगर,मोहम्मद मुर्शिद इदरीसी मोहिउद्दीन नगर,मंजर हसन मोहिउद्दीन नगर, मोहम्मद तनवीर जाफरपुर आदि समेत अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।अंत में सभी अतिथियों का मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता ने शुक्रिया अदा किया।
0 Response to "अगले वर्ष वीर अब्दुल हमीद भवन में होगा शहादत दिवस समारोह : जमां खान"
एक टिप्पणी भेजें