पारस एचएमआरआई द्वारा नेफ्रोलॉजी और न्यूरोसर्जरी पर व्यापक चर्चा के लिए सीएमई का आयोजन
• पारस एचएमआरआई और आईएमए बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सीएमई में 500 से अधिक चिकित्सकों ने लिया हिस्सा
• नेफ्रोलॉजी और न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम विकास और चुनौतियों पर हुई विस्तृत चर्चा
पटना।
पारस एचएमआरआई, पटना और आईएमए बिहार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पटना के एक होटल में एक सीएमई (कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) का आयोजन किया गया। इस सीएमई के मुख्य विषय थे 'ओवरव्यू ऑफ नेफ्रोलॉजीः ए बर्ड्स आई विव्यू' और 'इंटेरेस्टिंग केसेज फ्रॉम न्यूरोसर्जन्स आर्मामेंटेरियम'। इसमें नेफ्रोलॉजी और न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम विकास और चुनौतियों पर चर्चा विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यक्रम में नेफ्रोलॉजी और न्यूरो सर्जरी से जुड़े देशभर के पांच सौ से ज्यादा चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पारस हेल्थ की *ग्रूप सीओओ डॉ. सैंटी साजन* एंव निदेशक जेनेरल सर्जरी *डॉ. एए हई* ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएमए बिहार के मुख्य संरक्षक *डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह* शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में डायरेक्टर आर्थोपेडिक *डॉ. जॉन मुखोपाध्याय और *डॉ. संतोष कुमार सिंह* ने हिस्सा लिया।
नेफ्रोलॉजी का अवलोकन सत्र में पारस एचएमआरआई के नेफ्रोलॉजी विभाग के निदेशक और विभागाध्यक्ष *डॉ. शशि कुमार* ने गुर्दे के रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
वहीं न्यूरोसर्जरी के सत्र में पारस एचएमआरआई के न्यूरो सर्जरी विभाग के निदेशक और विभागाध्यक्ष *डॉ. अम्बुज कुमार* ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधानों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए पारस एचएमआरआई के *फैसिलिटी डाइरेक्टर अनिल कुमार* ने कहा कि हम हमेशा नवीनतम चिकित्सा ज्ञान और तकनीकों को अपनाने और हमारे चिकित्सकों को अपडेट रखने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। यह सीएमई कार्यक्रम हमारे इसी प्रयास का एक हिस्सा है। हम आईएमए बिहार के साथ मिलकर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने मरीजों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करें और चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम विकास को बढ़ावा दें।
*पारस एचएमआरआई के बारे में*
पारस एचएमआरआई, पटना बिहार में 2013 से कार्यरत है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
0 Response to "पारस एचएमआरआई द्वारा नेफ्रोलॉजी और न्यूरोसर्जरी पर व्यापक चर्चा के लिए सीएमई का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें