समस्तीपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन का हुआ गठन, बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक बनाए गए मोहम्मद गुफरान
बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में समस्तीपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस नई कमिटी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार होंगे। उपाध्यक्ष के रूप में सैयद जफर हुसैन, सचिव के पद पर सैफ अली को नियुक्त किया गया है। वहीं संयुक्त सचिव के प्रणय कुमार को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष का पद अथर अली को सौंपा गया है।
इसके साथ ही, गुफरान को बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की टूर्नामेंट कमिटी का संयोजक नियुक्त किया गया है। गुफरान की इस नई भूमिका से बिहार में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन और भी व्यवस्थित और सफल होने की उम्मीद है। इस नई कमिटी के गठन के साथ ही, समस्तीपुर और बिहार में टेनिस बॉल क्रिकेट के विकास और प्रसार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
समस्तीपुर की नई कमिटी और टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक को बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जावेद अनवर ने बधाई दी है और कहा कि ये लोग संस्था को एक अलग ऊंचाई तक पहुंचाएंगे। जावेद अनवर ने कहा कि बिहार में कोई भी टूर्नामेंट होगा उसकी पूरी जिम्मेदारी गुफरान को सौंपी गई है।
इस दौरान बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रकांत झा, पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ऋषि राज, संयुक्त सचिव मोहित श्रीवास्तव, रणधीर, सॉफ्टबॉल नेशनल खिलाड़ी पूजा कुमारी, लॉन्ग जंप गोल्ड मेडलिस्ट किरण कुमारी, एथलीट भुवनेश्वरी कुमारी, वुशु पूजा सिंह, नेशनल थ्रो बॉल खिलाड़ी राहुल राज, वॉल वॉल खिलाड़ी आयुष कुमार, अनिकेत राज एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
0 Response to "समस्तीपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन का हुआ गठन, बिहार टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक बनाए गए मोहम्मद गुफरान "
एक टिप्पणी भेजें