ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा दलित मुस्लिम इशू पर रैली करेगा।
जब संविधान की धारा 370 में संशोधन हो सकता है तो फिर धारा 341 में क्यों नहीं? ये वक्तव्य पुर्व सांसद डॉ० एजाज़ अली ने अपने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा। गत् रविवार को आशियाना दीघा रोड स्थित "जकात भवन" में यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा की कार्यकर्ता मीटींग हुई जिसमें जस्टिस के.जी. बालाकृष्णन आयोग पर चर्चा हुई और आने वाले महीनों में दलित मुस्लिम इशू पर बड़ी रैली करने पर विचार विमर्श हुआ।
ज्ञात हो कि मोर्चा ही वह एकल संगठन है जिसने 1994 में दलित मुस्लिम इशू को बिहार की धरती पर जन्म दिया और इसे पाल पोस कर देश के अधिकतर भागों में खड़ा किया। आरंभ में बैकबर्ड मुस्लिम मोर्चा के नाम से चर्चित इस संगठन का नाम अब यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा है जिसने अपनी लगातार और अथक मेहनत से इसे विभिन्न सियासी दलों के मेनीफेस्टो, सरकारी कमीशनों यहां तक कि कई विधान सभाओं और संसद में चर्चा तक करवा डाला। मौजूदा केन्द्रीय सरकार ने जस्टिस बालाकृष्णन आयोग बनाकर ये संकेत दिया है कि अब इस इशू के पूरा होने का समय आ रहा है शर्त है कि मुसलमानों की बहुसंख्य आबादी इस इशू पर एकता दिखाये।
बिहार के विभिन्न जिलों से आये मार्चा के कार्यकत्ताओ ने जस्टिस बालाकृष्णन आयोग के बनने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया और लम्बे अर्से से चली आ रही इस मांग को पाने के लिए फिर से शान्तिपूर्ण तरीके से आन्दोलन चलाने और इसे वोट की राजनीति से जोड़ने का अहवान किया। सभों की सहमती से ये तय हुआ कि इस साल के आखिर में "मिल्लत बचाव, मुल्क बचाव" रैली होगी।
0 Response to "ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा दलित मुस्लिम इशू पर रैली करेगा।"
एक टिप्पणी भेजें