एनआईटी घाट पर चला  गौरैया संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम

एनआईटी घाट पर चला गौरैया संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम

गौरैया फोटो और घोंसला-दाना घरों की लगी प्रदर्शनी
**
पटना:- 01.08.2024

हमारी गौरैया तथा एनवायरनमेंट वारियर्स के द्वारा एनआईटी के साइंस क्लब के सहयोग से एनआईटी पटना  घाट गंगा किनारे गौरैया संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। गौरैया की फोटो और नेस्ट-दाना घरों की प्रदर्शनी लगायी गई।गौरैया संरक्षण जागरूकता प्रदर्शनी में गौरैया संरक्षण संबंधित पुस्तकों अभी मैं ज़िंदा हूँ गौरैया,ओ री गौरैया,आओ गौरैया, डाक टिकटों, पोस्टर आदि के माध्यम से जानकारी  दी गई।
कार्यक्रम के दौरान गौरैया संरक्षक और पीआईबी-सीबीसी पटना के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि घर आँगन से विलुप्त हो रही गौरैया की घर वापसी के लिये जन भागीदारी ज़रूरी है। साथ ही हर व्यक्ति को अपने घर , आँगन,छत और खुले में दाना-पानी नियमित रखने चाहिये और कृत्रिम घोंसला-पेड़ लगाने चाहिये। इसी के मद्देनज़र गौरैया प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान चलाया गया।
मौक़े पर एनवायरनमेंट वारियर्स के अध्यक्ष निशांत रंजन के द्वारा गौरैया के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कैसे गौरैया की घर वापसी हम अपने घर से कर सकते हैं।
एनआईटी पटना के साइंस क्लब के विक्रम पाटिल ने कहा कि गौरैया संरक्षण को लेकर हमारा क्लब लगातार प्रयास कर रहा है। गौरैया के साथ साथ कई पक्षियों का संरक्षण किया गया है।
इस जागरूकता कार्यक्रम में निशांत रंजन,नवनीत निगम,शानू कुमार राज,रॉकी रंजन,निशान्धिता राज,सभ्यता कुमारी,रुकया फ़ातिमा,अभिजीत रंजन आदि ने सहयोग किया।

0 Response to "एनआईटी घाट पर चला गौरैया संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article