डीएम ने प्रखण्ड कार्यालय, पुनपुन का किया निरीक्षण; आम लोगों से फीडवैक प्राप्त किया
कार्यालय-प्रबंधन बेहतर; आम जनता के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश
-------------------------------------
विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता, पदाधिकारीगण सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः डीएम
=========================
पटना, बुधवार, दिनांक 25.09.2024ः- जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज प्रखण्ड कार्यालय, पुनपुन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आम लोगों से फीडबैक प्राप्त किया तथा लोगों की समस्याओं को सुनकर ऑन द स्पॉट समाधान भी किया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन तथा कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण पाया गया है कि पुनपुन प्रखण्ड का कार्यालय-प्रबंधन अच्छा है। अभिलेखों का भी बेहतर ढंग से रख-रखाव किया जा रहा है। पदाधिकारियों को सरकार के निदेशों के अनुसार जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया है। सभी पदाधिकारियों को वित्तीय नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
यह एक पूर्व-निर्धारित निरीक्षण था।
1. डीएम डॉ. सिंह द्वारा प्रखण्ड कार्यालय, पुनपुन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहाँ स्थित लोक सेवा केंद्र, आपूर्ति कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय, कृषि, सांख्यिकी, सहकारिता, कल्याण, मनरेगा सहित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गयी। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही प्रखण्ड-स्तरीय कर्मियों की वेतन निकासी होगी।
2. विदित हो कि प्रखंड कार्यालय, पुनपुन का इससे पूर्व निरीक्षण वर्ष 2006 में तत्कालीन उप विकास आयुक्त, पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया था।
3. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पुनपुन श्री मानेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में विभिन्न तथ्यों को लाया गया।
4. प्रखण्ड कार्यालय, पुनपुन के निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विभिन्न सेक्शन के कार्यों का अवलोकन किया। डीएम डॉ. सिंह ने आरटीपीएस, स्थापना, अंकेक्षण, लेखा, नजारत, आपूर्ति, कल्याण, सेवापुस्त का संधारण, आकस्मिक अवकाश पंजी, अनुक्रमणिका पंजी, रोकड़ बही, लोक सूचना का अधिकार सहित विभिन्न पंजियों को देखा तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। समीक्षा में पाया गया कि लोक शिकायत निवारण के 199 मामलों में से 183 मामलों को निष्पादित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास प्लस के लक्ष्य 141 के विरूद्ध 129 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की छः योजनाओं में कुल पेंशनधारियों की संख्या 16,299 है। पेंशन भुगतान समय से किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 51 प्राप्त आवेदनों में से शत-प्रतिशत आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 18 में से 12 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को शेष मामलों को भी तत्परता से निष्पादित करने का निदेश दिया। पक्की गली-नाली (ग्रामीण) की 304 योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है। 5 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। सात ग्राम पंचायतों में कचड़ा प्रबंधन इकाई (डब्ल्यूपीयू) का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 2,349 लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है। कुल राशन कार्डधारियों की संख्या 29,701 है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 42 आवेदनों में से 41 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2011-12 से अद्यतन प्राप्त 3,742 आवेदनों में से 3,741 आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया है। शेष 01 का निष्पादन प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री परिवहन योजना अंतर्गत कुल 68 लाभुकों को अनुदान दिया गया है जिसमें दो एम्बुलेंस शामिल है। जिलाधिकारी द्वारा योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया।
5. डीएम डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना सहित सभी योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को ससमय निष्पादित करने का निदेश दिया।
6. जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को असमायोजित अभिश्रवों का नियमानुसार शीघ्र समायोजन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यकतानुसार आवंटन की अधियाचना कर लें। उन्होंने अग्रिम राशि का भी शीघ्र समायोजन करने का निदेश दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को वित्त विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार न्यूनतम संख्या में बैंक खातों का संधारण करने का निदेश दिया गया।
7. डीएम डॉ. सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यालय अन्तर्गत सभी कर्मचारियों एवं कार्यालय परिचारियों का सेवापुस्त अद्यतन संधारित रखने का निदेश दिया। उन्होंने अवकाश लेखा, कर्म पुस्त में मासिक लेखा एवं संविदा कर्मियों का सेवा अभिलेख को नियमित रूप से अद्यतन करने का निदेश दिया।
8. डीएम डॉ. सिंह ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वीकृत बल के विरूद्ध रिक्ति के आलोक में पत्राचार करने का निदेश दिया।
9. डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रखण्ड कार्यालय में सामान्यतः कार्यालय-प्रबंधन की स्थिति अच्छी पाई गई। उन्होंने आम लोगों के कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निदेश दिया।
विदित हो कि डीएम डॉ. सिंह द्वारा नियमित तौर पर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड-स्तरीय कार्यालयों- अनुमंडलों, कोषागारों, प्रखंडों तथा पंचायतों- का निरीक्षण तथा कार्यों का अनुश्रवण किया जाता है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।
0 Response to "डीएम ने प्रखण्ड कार्यालय, पुनपुन का किया निरीक्षण; आम लोगों से फीडवैक प्राप्त किया"
एक टिप्पणी भेजें