बिहार में अत्याधुनिक मोबाइल क्लिनिक का उद्घाटन
यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अल इमदाद चैरिटेबल ट्रस्ट (AICT, GLOBAL) द्वारा बिहार के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए अत्याधुनिक मोबाइल क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। इस विशेष अवसर पर माननीय श्री शत्रुघ्न सिन्हा, सांसद आसनसोल के हाथो मोबाइल क्लिनिक को फ्लैग आऔफ किया गय।मोहम्मद शोहैब जो AICT ग्लोबल के (Chairman)अध्यक्ष है उन्होंने कहा कि भविष्य में और भी मोबाइल क्लीनिक हम लोग शुरू करने जा रहे हैं, बिहार के अन्य प्रदेशों में भी इस तरह के मोबाइल क्लीनिक की शुरुआत बहुत जल्द करेंगे साथ ही सीतामढ़ी में 32 बेड का एक अस्पताल जो पूर्ण रूप से महिलाओं के द्वारा संचालित किया जाएगा का निर्माण कार्य प्रारंभ है ।मोहम्मद शोएब मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन इनका जन्म दुबई में हुआ और इनका अपना वहां पर व्यवसाय है लेकिन मात्री भूमि से प्रेम की वजह से यह बिहार के लिए कुछ करने की तमन्ना रखते हैं इसलिए हर महीने बिहार आते हैं और यहां की लोगों की सेवा में तत्परता से लग जाते हैं। आज के इस कार्यक्रम में जो विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे उनमें- मोहम्मद शोहैब - अध्यक्ष- नैमाह रफीकुल - निदेशक, अमन कुमार शाहि - ट्रस्टी,अहमद जिया - ट्रस्टी,मिर्जा बैग - ट्रस्टी,
-उमर आलम - जनरल मैनेजर- शोहैब- रियाज आलम,- डॉ. महबूब आलम,उमा शाही,राजा शाही एवं अकबर अली आदि मौजूद रहे।
0 Response to "बिहार में अत्याधुनिक मोबाइल क्लिनिक का उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें