*बिहार आईएएस ऑफिसर वाइफ एसोसिएशन के  द्वारा  आयोजित किया गया सावन मिलन महोत्सव*

*बिहार आईएएस ऑफिसर वाइफ एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया सावन मिलन महोत्सव*

आज राजधानी के होटल मौर्या में आई.ए.एस ऑफिसर वाइफ एसोसियेशन, बिहार के  द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में आई.ए.एस ऑफिसर एसोसियेश  के सदस्यों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। सावन महोत्सव में गीत संगीत, के अलावा  आई.ए.एस वाइफ एसोसियेशन के सदस्यों ने  विभिन्न प्रकार के डांस परफॉर्मेन्स दिए। संघ के सदस्यों ने अपने टैलेंट का जलवा बिखेरा और एक से बढ़ कर एक नृत्य किये । आई.ए.एस ऑफिसर वाइफ एसोसियेशन के सदस्यों का ड्रेस कोड हरा, लाल और नारंगी था। परिधानों में सजी महिलाओं के साथ ही बच्चों ने भी सावन महोत्सव में हिस्सा लिया। इस आयोजन के लिए IASOWA टीम की कड़ी मेहनत की सभी ने सराहना और तारीफ की । IASOWA के द्वारा आयोजित यह सावन मिलन एक शानदार और यादगार पल रहेगा। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिहार आईएएस वाइफ एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती ममता मेहरोत्रा , श्रीमती अलका सिंह, सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हारा, कोषाध्यक्ष श्रीमती जैसमीन चौधरी, श्रीमती स्वाति चौधरी, श्रीमती बिमला सिन्हा, रश्मि कुमार सहित एसोसिएशन की लगभग 80 महिलाओं ने हिस्सा लिया।

0 Response to "*बिहार आईएएस ऑफिसर वाइफ एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया सावन मिलन महोत्सव*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article