लायंस क्लब ऑफ़ पटना का आठवां स्थापना दिवस बंदर बगीचा स्थित यो चाईना के हाल में मनाया गया
लायन्स क्लब ऑफ पटना आठवाँ स्थापना दिवस पटना के बन्दर बगीचा स्थित यो चाईना के साफापर हॉल में मनाया मनाचा गाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर मलिक, लायन प्रदीप खेतान, लायन संगीता नन्दी एवं पी०डी .जी लायन देशबंधु गुप्ता थे । सत्र 2024-25 के लिए नए टीम का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पुनः लायन विधु रानी, सचिव पद के लिए लायन अमिता गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष लायन संगीता श्रीवास्तव का चयन किया गया,हॉल में विशिष्ट अतिथि पी डी.जी, लायन वीणा गुप्ता,लायन आर. आर सहाय एवं मधुसूदन सर तथा विभिन्न लायन्स क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे। अध्यक्ष लायन बिधु रानी ने अपने टीम हार्मोनी को धन्यवाद दिया कि उनपर विश्वास करके उन्हें दुबारा चयनित किया गया। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाती हूं कि अपने टीम के सहयोग से लायन्स क्लब के लक्ष्य को पूरा करने में एड़ी चोट लगा देंगी। मंच संचालन लायन डा. अनिता सिंह ने किया, अतिथियों का स्वागत लायन डा. पनम चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन लायनं डॉ० बिन्दा सिंह ने किया।
0 Response to "लायंस क्लब ऑफ़ पटना का आठवां स्थापना दिवस बंदर बगीचा स्थित यो चाईना के हाल में मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें