पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न
पटना, 14 अगस्त 2024 : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 14 अगस्त को मंत्री कक्ष में विभागीय बैठक का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर मंत्री द्वारा विभाग में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई और पौधारोपण के प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक में बिहार काष्ठ आधारित उद्योग निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 के अंतर्गत तकनीकी समिति का गठन और संबंधित एजेंसियों के साथ विमर्श, आरा मिल/विनियर मिल लाइसेंस नवीकरण की औपबंधिक सूची का समाचार पत्रों में प्रकाशन सुनिश्चित करने, बिहार वानिकी महाविद्यालय एवं शोध संस्थान, मुंगेर में सत्र प्रारंभ करने की दिशा में आवश्यक कदम उठा के साथ जैव विविधता संरक्षण के तहत संकटग्रस्त/लुप्तप्राय प्रजातियों के पौधों के संरक्षण की दिशा में प्रयास किए जाने की समीक्षा की गयी है.
मंत्री द्वारा कृषि वानिकी योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का वितरण कार्यक्रम, समाचार का संधारण और विभाग से संबंधित खबरों की समीक्षा कर माननीय मंत्री के संज्ञान में लाया गया. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं का अनुश्रवण की समय सारणी का पालन किया जाए और संबंधित जानकारी बोर्ड पर प्रदर्शित की जाए.
बैठक में श्री पी०के० गुप्ता, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक-सह-मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक, श्री अरविन्दर सिंह, , अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैम्पा) सह नोडल पदाधिकारी, बिहार, श्री सुरेन्द्र सिंह, वन संरक्षक (मु०) सह- मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन एवं मानव संसाधन विकास), बिहार, श्री अभय कुमार, अपर सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, डॉ एस० कुमारा सामी, वन संरक्षक-सह-अपर निदेशक, हरियाली मिशन, उत्तर एवं दक्षिणी बिहार, श्री चितरंजन शर्मा, संयुक्त सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, श्री पतंजली कुमार चौधरी, उप वन संरक्षक (कार्यालय-प्रधान मुख्य वन संरक्षक), श्री राजीव कुमार, अवर सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और श्री आशीष कुमार आदित्य, प्रशाखा पदाधिकारी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मौजूद रहे.
0 Response to "पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार द्वारा समीक्षा बैठक संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें