हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार ने निकाली तिरंगा यात्रा

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार ने निकाली तिरंगा यात्रा

पटना : 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य मुख्यालय राजेंद्र नगर, पटना-16 में राज्य के चेयरमैन एमएलसी अनामिका सिंह, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ आनंद कुमार, राज्य सचिव वरुण कुमार सिंह, राज्य उपाध्यक्ष प्रो. नीरज कुमार, राज्य आयुक्त रणजीत चौहान, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) रितिका सिंह और सहायक प्रशिक्षण आयुक्त मुकेश कुमार एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया, साथ में वंदे मातरम और जय हिंद का नारा लगाते हुए उपस्थित सभी लोगों ने स्काउट गाइड प्रतिज्ञा और नियमों का पालन करने की शपथ ली। 
               ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों की अगवाई में राज्य मुख्यालय से दिनकर गोलंबर तक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सभी लोगों ने देश और समाज के हित में नारे लगाए साथ ही रास्ते में चलते हुए लोगों, गाड़ी वालों और घर वालों को तिरंगा वितरित किया। 
इस अवसर पर बिहार राज्य के चेयरमैन एमएलसी अनामिका सिंह ने देशहित में जगह जगह हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स कैडेटस द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों जैसे  "हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा वितरण हो या तिरंगा यात्रा निकालना या उसमें सहयोग करना हो, श्रावण महोत्सव में कांवरियों की मदद हो, जागरुकता का कार्यक्रम हो, आपदा के समय व्यक्तियों को मदद पहुंचना हो या फिर जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में भाग लेना हो, या सबसे जरूरी विद्यालय में प्रशिक्षण देने का कार्य हो, हर कार्य में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के कैडेट्स पूरी ईमानदारी एवं तत्परता से लगे रहते हैं।
राज्य सचिव बरूण कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम "हर घर तिरंगा" के तहत हमारे कैडेट और अधिकारी राज्य के अलग-अलग जिलों में 9 तारीख से ही अपना योगदान देते आ रहे हैं जिसका की आज हमलोगों ने राज्य मुख्यालय राजेंद्र नगर से ध्वजारोहण के पश्चात दिनकर गोलंबर तक तिरंगा यात्रा निकालकर और लोगों में ध्वज वितरित कर विधिवत समापन किया है। 
राज्य उपाध्यक्ष प्रो. नीरज कुमार ने भी कहा कि राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसी भी कार्य में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य इकाई हमेशा बढ़चढ़ कर सरकार को अपना योगदान देते रहेगी। 
राज्य आयुक्त सह संयुक्त सचिव रणजीत चौहान ने बताया कि भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय तथा राज्य सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त हमारी संस्था स्काउटिंग एवं जनकल्याण के कार्यों में हमेशा बढ़चढ़ कर अपना योगदान देते आ रही है और आगे भी देती रहेगी। इस स्वतंत्रता दिवस हम सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया है कि स्काउटिंग को बिहार राज्य में बढ़ावा देने के लिए हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य टीम को जोह भी करना होगा हम हर संभव प्रयास करेंगे। स्काउटिंग को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों सरकार के तरफ़ से भी कुछ सार्थक कदम उठाए गए हैं जिसके लिए हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की पूरी टीम दिल से धन्यवाद करती है।

0 Response to "हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार ने निकाली तिरंगा यात्रा "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article