पटना GPO से शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी का आयोजन

पटना GPO से शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी का आयोजन

पटना, दिनांक 14.08.2024 पटना जीपीओ के मुख्य डाकपाल श्री रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आज सुबह एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी पटना GPO से शुरू होकर आर ब्लॉक होते हुए सचिवालय स्थित शहीद स्मारक तक पहुंची। इस प्रभात फेरी का उद्देश्य देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और समाज में देशभक्ति की भावना का प्रसार करना था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। फेरी के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज और तिरंगे की शान से पूरा मार्ग गूंज उठा।
मुख्य डाकपाल श्री रंजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, "यह प्रभात फेरी हमारे शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और देश की सेवा में अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दोहराने का एक प्रयास है।" प्रभात फेरी सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची, जहां सभी ने शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की और देश की समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।
डाक विभाग की इस पहल को समाज के विभिन्न वर्गों से सराहना मिली है, और भविष्य में इस तरह के आयोजनों से समाज में देशभक्ति और सेवा की भावना को और भी प्रबल बनाने की उम्मीद है। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ, श्री प्रणव मोहन, डाक निरीक्षक (जन शिकायत) पटना जीपीओ सहित पटना जीपीओ के कर्मचारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे ।

0 Response to "पटना GPO से शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article