राजद की सरकार में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था . शीला मंडल
गुरुवार को जनता दल यॅ प्रदेश कार्यालयए पटना में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री लोकप्रकाश सिंह मौजूद रहे।
इस दौरान माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करने वाले को राज्य सरकार द्वारा 10 हजार रुपये की पुरुस्कार राशि दी जाती है। सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा यह पहल की गई है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।
साथ ही उन्होंने आम लोगों से सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि राजद की सरकार में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया जाता था लेकिन आज आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर सरकार त्वरित और कठोर कार्रवाई करती है।
0 Response to "राजद की सरकार में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था . शीला मंडल"
एक टिप्पणी भेजें