आर. जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में एआईएसएफ ने निकाला कैंडल मार्च

आर. जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में एआईएसएफ ने निकाला कैंडल मार्च

आज दिनांक 16 अगस्त को एआईएसएफ ने कोलकाता के आर. जी कर मेडिकल कॉलेज में हुए महिला डाक्टर के साथ बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला जो पीएमसीएच से निकल कर नारेबाजी ममता बनर्जी मुर्दाबाद, ममता बनर्जी इस्तीफा दो, इंकलाब जिन्दाबाद, छात्र एकता जिंदाबाद जैसे नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च कारगिल चौक पर पहूंचा यहां एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पटना जिला सचिव मीर सैफ अली ने किया और उन्होंने कहा कि आज जो घटना बंगाल के अंदर घटित हुई वो पूरे देश को शर्मसार करने वाली घटना है जिस तरह से इस मामले में ममता बनर्जी ने कोताही दिखाई है और बलात्कारी को बचाने की हर संभव प्रयास किया गया है जो काफी निंदनीय है एआईएसएफ मांग करता है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अविलंब इस्तीफा दे। इस सभा में बोलते हुए पीएमसीएच के डाक्टर अंकित कुमार ने कहा है कि आज डाक्टर को कोई सुरक्षा उपलब्ध नही है खासकर महिला डॉक्टर के लिए स्थितियां वद से बदतर है हम मांग करते हैं कि इस मामले में उस डाक्टर के परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले। इसी क्रम में पटना जिला सह सचिव बिट्टू भारद्वाज ने बोला कि आज सिर्फ बंगाल का सवाल नही है आज जिस तरह पूरे देश में वो चाहे मणिपुर की घटना हो बिहार के मोजफ्फरपुर की और मधुबनी की घटना हो या बंगाल की घटना हो इन सभी घटनाओं से देश आहत होता है और सरकार की प्रशासन तब तक सोई रहती है जब तक कि लोग सडकों पर ना उतरे हमारी मांग है कि बिहार की जो बलात्कार की घटना मोजफ्फरपुर और मधुबनी में घटित हुई है उसमें भी बिहार के मुख्यमंत्री निपापोती कर रही है हमारी मांग है तमाम राज्य सरकारों से वो चाहे बंगाल की मुख्यमंत्री हो या फिर बिहार के मुख्यमंत्री इस मामले में उचित कार्रवाई करे। पटना जिला अध्यक्ष तौसिक आलम और कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारी एक सूत्री मांग है कि जो बलात्कार पकड़े गए हैं उन्हें न्यायोचित सजा दी जाए। इस क्रम में बिहार राज्य परिषद सदस्य अफजल गनी ने बोला है अगर इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाई नही हुई तो हमारा संगठन एआईएसएफ पूरे देश में सडकों पर उतर न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगा। इस कैंडल मार्च कार्यक्रम में राज्य कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक विद्रोही, पटना जिला सह सचिव आदित्य राकेश, पटना जिला कोषाध्यक्ष आमीर, प्रशांत कुमार, पूर्व छात्र नेता निखील झा, मोहम्मद अरफी, विभूति रंजन, अमरनाथ समेत दर्जनों लोग मौजूद थें

0 Response to "आर. जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में एआईएसएफ ने निकाला कैंडल मार्च"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article