*माननीय मंत्री सूचना एवं जनसम्पर्क 'तिथि भोजन'में हुए शामिल*

*माननीय मंत्री सूचना एवं जनसम्पर्क 'तिथि भोजन'में हुए शामिल*

बिहार सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों को कराए जाने वाले मध्याह्न भोजन के तहत अब प्रत्येक 100 दिनों में बच्चों को 'तिथि भोजन' कराने का निर्णय लिया गया है। तिथि भोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय या स्थानीय महत्व के किसी खास दिन को रेखांकित करना है और साथ ही इसके माध्यम से बच्चों को पौष्टिक भोजन एंव समानता का महत्व और सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाना है । *आज 16 अगस्त 2024 को पारथु मध्य विद्यालय, पुनपुन, पटना की प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती बबिता राणा राज एव विद्यालय समिति द्वारा दिन के 12 बजे से 'तिथि भोजन' का आयोजन हुआ जिसके *मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री माननीय श्री महेश्वर हजारी जी* उपस्थित थे साथ ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की सदस्य और महिला जदयू अध्यक्ष डा. भारती मेहता जी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदय, बिहार जदयू सचिव विनिता स्टेफी पासवान जी, एमडीएम के प्रभारी सियाराम जी, पारथू की मुखिया पिंकी देवी जी, प्रखड अध्यक्ष समिति एव अन्य गणमान्य भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए । मंत्री जी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महोदय, एमडीएम प्रभारी, बीआरसी स्टाफ, स्थानीय मुखिया एंव शिक्षा समिति से जुड़े लोगो को सम्मानित किया गया |

0 Response to " *माननीय मंत्री सूचना एवं जनसम्पर्क 'तिथि भोजन'में हुए शामिल*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article