राज्य मात्स्यिकी योजना विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

राज्य मात्स्यिकी योजना विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आज दिनांक-28.08.2024 को बामेती, बिहार, पटना के सौजन्य से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (मत्स्य प्रभाग) द्वारा "राज्य मात्स्यिकी योजना" विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन बामेती, बिहार, पटना के सभागार में किया गया। आयोजित कार्यक्रम का उदघाटनकर्ता-सह-मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु देवी, माननीय मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार रहीं तथा अध्यक्षता डॉ० एन० विजयलक्ष्मी, प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा किया गया। माननीय मंत्री महोदया के द्वारा बताया गया कि राज्य के मात्स्यिकी विकास की योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के फलस्वरूप मत्स्य उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य का कुल मत्स्य उत्पादन 8.73 लाख मैट्रीक टन तथा 1810 मिलीयन मत्स्य बीज (फाई) का उत्पादन हुआ है। उनके द्वारा बताया गया कि आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य मात्स्यिकी योजनाओं एवं विभिन्न आयामों पर सभी पदाधिकारियों को अद्यतन जानकारी हासिल होगी जिससे राज्य के मत्स्य कृषकों के बीच बृहत प्रचार-प्रसार हो सकेगा तथा हमारे मत्स्य कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सकेगा जिससे उनके स्व-रोजगार के साथ-साथ आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रधान सचिव महोदया के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए मत्स्य निदेशालय अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। श्री तरनजोत सिंह, निदेशक मत्स्य, बिहार, पटना द्वारा कार्यक्रम की रूप-रेखा तथा मत्स्य निदेशालय द्वारा संचालित 'मात्स्यिकी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही राज्य में संचालित मात्स्यिकी योजनाओं के प्रगति की जिलावार समीक्षा कर लक्ष्यवार उपलब्धि प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयों के समाधान पर विशेष रूप से चर्चा की गई। श्री पवन कुमार पासवान, उप मत्स्य निदेशक, रा०प०ई० के द्वारा केन्द्र प्रायोजित मात्स्यिकी योजना (PMMSY) के तहत संचालित होने वाली उप योजना "प्रधानमंत्री मत्स्य कृषक समृद्धि-सह योजना" (PMMKSSY) पर प्रस्तुतीकरण से जानकारी दी गई तथा National Fisheries Digital Platform (NFDP) portal के माध्यम से लाभकों के निबंधन कराने में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही सभी उपस्थित पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्थानीय जनसहयोग से इस योजना के वृहत प्रचार-प्रसार हेतु अनुरोध किया गया। श्री दिलीप कुमार सिंह, संयुक्त मत्स्य निदेशक, रा०प०ई० के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में संचालित मात्स्यिकी विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से परिचर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय पदाधिकारीगण को मात्स्यिकी की तकनीकी विषयों पर प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित Dr. Kamal Sharma, Principal Scientist, ICAR- RCER, Patna तथा Dr. Md. Aklakur Rahman, Senior Scientist-cum-OIC, ICAR-CIFE Centre, Motipur के द्वारा क्रमशः Climate resilience in fisheries with special reference to Open Water bodies तथा Biofloc fish farming technique विषयों पर प्रशिक्षण एवं परिचर्चा की गई। श्री उमेश कुमार रंजन, उप मत्स्य निदेशक, सा० एवं विप० द्वारा भी कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को मात्स्यिकी संबंधी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा कार्यक्रम के खुले सत्र में कार्यक्रम से संबंधित विषयों पर परिचर्चा की गई तथा योजनाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु सुझाव साझा किए गए। कार्यक्रम के मंच का संचालन श्रीमति मोना हल्दकार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी द्वारा किया गया।

अंत में श्री पवन कुमार पासवान, उप मत्स्य निदेशक (रा०प०ई०) मत्स्य निदेशालय, पटना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन उपरांत कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

0 Response to "राज्य मात्स्यिकी योजना विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article