नवचयनित कृषि समन्वयकों को दिया गया नियुक्ति पत्र- मंगल पाण्डेय

नवचयनित कृषि समन्वयकों को दिया गया नियुक्ति पत्र- मंगल पाण्डेय

माननीय कृषि मंत्री, बिहार श्री मंगल पाण्डेय द्वारा आज कृषि भवन, पटना के सभागार में नवचयनित कृषि समन्वयकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल द्वारा की गई। 
माननीय मंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में कृषि समन्वयकों के कुल 4391 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु जिलावार एवं कोटिवार रिक्ति कृषि विभाग द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना को अधियाचना भेजी गई थी, जिसमें आयोग द्वारा वर्ष 2017 में कुल 3600 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया एवं 3507 अभ्यर्थियों के संबंध में जिलावार एवं कोटिवार अनुशंसा विभाग को कृषि समन्वयक के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसा उपलब्ध कराई गई। शेष अभ्यर्थियों का बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुशंसा प्राप्त होने पर प्रमाण-पत्र की जाँच/सत्यापन हेतु दिनांक 14.08.2024 को कृषि भवन स्थित सभागार में बुलाया गया एवं इनके प्रमाण-पत्रों जाँच/सत्यापन किया गया। प्रमाण-पत्रों की जाँच/सत्यापन के उपरांत आज 51 कृषि समन्वयकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वर्तमान में कृषि समन्वयक के कुल 4391 पद स्वीकृत है, जिसमें 2400 कृषि समन्वयक कार्यरत है। लगभग 2000 कृषि समन्वयकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इन कृषि समन्वयकों के नियुक्ति हो जाने से राज्य में कृषि विभाग की योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में सहायता मिलेगी। साथ ही, किसान चौपाल, किसान पाठशाला, खरीफ अभियान, रबी अभियान आदि कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने में मदद मिलेगी।
श्री पाण्डेय ने कहा कि नवचयनित कृषि समन्वयकों से उम्मीद है कि वे पूरी कर्त्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदारी के साथ कार्य कर कृषि विभाग को नये मुकाम तक ले जायेंगे। इन कृषि समन्वयकों की नियुक्ति से क्षेत्रीय कर्मियों की कमी से जुझ रहे कृषि विभाग को बल मिलेगा और भविष्य में नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने नवचयनित कृषि समन्वयकों को जीवन में अनुशासन तथा आमजनों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ-साथ दायित्त्वबोध होने की सलाह दी।
सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल ने इन नवचयनित कृषि समन्वयकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप लोग विभाग में पूरी ईमानदारी एवं कर्त्तव्य के प्रति समर्पित होकर अपने कार्य का निर्वहन कर कृषि विभाग को नये ऊँचाईयों तक ले जायेंगे। उन्होंने नवचयनित कृषि समन्वयकों से अपील किया कि चतुर्थ कृषि रोड के तहत् राज्य में संचालित विभागीय योजनाओं को ससमय पूरा करने में सहयोग करें। 
इस कार्यक्रम में कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार लाल, निदेशक उद्यान श्री अभिषेक कुमार, अपर सचिव, श्री शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव द्वय श्री मदन कुमार एवं श्री मनोज कुमार, अपर निदेशक (शष्य) श्री धनंजयपति त्रिपाठी, उप निदेशक (प्रशासन) श्री मुकेश कुमार अग्रवाल, माननीय कृषि मंत्री के आप्त सचिव श्री अमिताभ सिंह, सहित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

0 Response to "नवचयनित कृषि समन्वयकों को दिया गया नियुक्ति पत्र- मंगल पाण्डेय"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article