राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु पटना जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है

राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु पटना जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है

*आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना*

(१) *राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार* निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु दिनांक 18 जुलाई, 2024 से पूरे ज़िले में *विशेष अभियान* चलाया जा रहा है जो दिनांक  07 अगस्त, 2024 तक चलेगा।

(२) पटना जिला में ग्राम-पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्ड्स में स्पेशल ड्राइव के तहत कैम्प लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी, पटना-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यान्वयन इकाई, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को कार्ड्स निर्माण में तेज़ी लाने का निदेश दिया है। आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु लक्ष्य के अनुसार *युद्धस्तर पर मिशन मोड* में कार्य करने का निदेश दिया गया है।

(३) *निःशुल्क आयुष्मान कार्ड* बनवाने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज लेकर अपने जन वितरण प्रणाली दुकानदार से सम्पर्क करें:

• *पारिवारिक पहचान* के लिए *राशन कार्ड* एवं
• *व्यक्तिगत पहचान* के लिए *आधार कार्ड*

(४) आयुष्मान कार्ड बनवाने पर *प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज* प्राप्त कर सकते हैं।

(५) अधिक जानकारी के लिए *टॉल-फ्री नंबर 104 पर कॉल* किया जा सकता है।
राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु पटना जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्ड्स में कैम्प लगाया गया है। Google Play store से Ayushman app डाउनलोड कर या beneficiary.nha.gov.in पर क्लिक कर घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थी अपना कार्ड बनवाने के लिए आगे आएँ।……. जिलाधिकारी, पटना-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यान्वयन इकाई, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति डॉ. चन्द्रशेखर सिंह
=======================

0 Response to "राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप आयुष्मान कार्ड के निर्माण हेतु पटना जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article