डाक विभाग की योजना : कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थी पा सकते है छह हज़ार रुपये की स्कॉलरशिपकक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को डाक विभाग स्कॉलरशिप देगा
कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को डाक विभाग स्कॉलरशिप देगा| इसके लिए बिहार सर्किल परीक्षा आयोजित करेगा जिसे पास करने वाले विद्यार्थियों को एक साल तक 500 रूपये प्रति माह स्कॉलरशिप मिलेगा| बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार ने बताया कि जूनियर मेधावी छात्र - छात्राओं की हौसला अफजाई करने के लिए केंद्र सरकार दीन दयाल स्पर्श योजना 2024 संचालित कर रही है| इसके तहत कक्षा छह से नौ तक के छात्र व छात्राओं को 500 रूपये की स्कॉलरशिप हर महीने दी जायेगी इसकी परीक्षा में सभी बोर्ड के छात्र- छात्राए भाग ले सकते है | आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितम्बर है और परीक्षा 30 सितम्बर को होगी | उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 50 अंक की होगी, इसमें डाक विभाग व डाक टिकटों से जुड़े प्रश्नों पर सबसे ज्यादा नंबर मिलेंगे, इसके अतिरिक्त कर्रेंट अफेयर, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल व संस्कृति विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जायेगें| श्री अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगीता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी नजदीकी जिले के प्रधान डाकघर से फॉर्म प्राप्त कर सकते है, यह फॉर्म नजदीकी जिले के प्रधान डाकघर से फॉर्म डाक विभाग की योजना : कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थी पा सकते है छह हज़ार रुपये की स्कॉलरशिप
कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को डाक विभाग स्कॉलरशिप देगा| इसके लिए बिहार सर्किल परीक्षा आयोजित करेगा जिसे पास करने वाले विद्यार्थियों को एक साल तक 500 रूपये प्रति माह स्कॉलरशिप मिलेगा| बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार ने बताया कि जूनियर मेधावी छात्र - छात्राओं की हौसला अफजाई करने के लिए केंद्र सरकार दीन दयाल स्पर्श योजना 2024 संचालित कर रही है| इसके तहत कक्षा छह से नौ तक के छात्र व छात्राओं को 500 रूपये की स्कॉलरशिप हर महीने दी जायेगी इसकी परीक्षा में सभी बोर्ड के छात्र- छात्राए भाग ले सकते है | आवेदन की अंतिम तारीख 9 सितम्बर है और परीक्षा 30 सितम्बर को होगी | उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 50 अंक की होगी, इसमें डाक विभाग व डाक टिकटों से जुड़े प्रश्नों पर सबसे ज्यादा नंबर मिलेंगे, इसके अतिरिक्त कर्रेंट अफेयर, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल व संस्कृति विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जायेगें| श्री अनिल कुमार ने बताया कि प्रतियोगीता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी नजदीकी जिले के प्रधान डाकघर से फॉर्म प्राप्त कर सकते है, यह फॉर्म नजदीकी जिले के प्रधान डाकघर से फॉर्म प्राप्त कर सकते है, यह फॉर्म नजदीकी जिले के वरीय डाक अधीक्षक को डाक द्वारा भेजना होगा| परीक्षा का स्वरूप निम्नलिखित होगा
परीक्षा पर एक नज़र
करंट अफेयर 5
इतिहास विज्ञान 5
भूगोल 5
विज्ञान 5
खेल और संस्कृति 5
लोकल फिलाटेली 10
नेशनल फिलाटेली 15 कर सकते है, यह फॉर्म नजदीकी जिले के वरीय डाक अधीक्षक को डाक द्वारा भेजना होगा| परीक्षा का स्वरूप निम्नलिखित होगापरीक्षा पर एक नज़र
करंट अफेयर 5
इतिहास विज्ञान 5
भूगोल 5
विज्ञान 5
खेल और संस्कृति 5
लोकल फिलाटेली 10
नेशनल फिलाटेली 15
0 Response to "डाक विभाग की योजना : कक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थी पा सकते है छह हज़ार रुपये की स्कॉलरशिपकक्षा छह से नौ तक के विद्यार्थियों को डाक विभाग स्कॉलरशिप देगा"
एक टिप्पणी भेजें