डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की

डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक गाँधी मैदान में, डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपनी टीम को लगातार क्रियाशील रखने का निदेश दिया
-----------------------------

तैयारी के लिए ज़िलाधिकारी ने पूरे गाँधी मैदान को वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में चार जोन में बाँटा

सफल आयोजन के लिए अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर डीएम ने दिया बल
-----------------------------------------

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह,२०२४ की तैयारियों की समीक्षा की। साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, आमंत्रण पत्र, विद्युत व्यवस्था, परेड एवं पूर्वाभ्यास, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, झांकियों का प्रदर्शन, विधि-व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की तथा अद्यतन तैयारी का जायजा लिया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। पूरी गरिमा एवं शान के साथ पूरे जिला में इसका आयोजन किया जाएगा। मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान, पटना में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 की सभी तैयारियाँ तेज़ी से की जा रही है । पूरे गाँधी मैदान को वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में चार जोन में बाँटा गया है। संबंधित पदाधिकारीगण ससमय पूरा कर लेंगे। 

परेड का रिहर्सल शुरू हो चुका है। कुल 19 टुकड़ी भाग ले रही है। 

गाँधी मैदान, पटना को आमजन के लिए तत्काल प्रभाव से दिनांक 15.08.2024 तक प्रवेश पूर्णरूपेण (सभी गतिविधियों सहित) बंद किया जाता है, परन्तु स्वतंत्रता दिवस समारोह-2024 के आयोजन की पूर्व तैयारियाँ किये जाने हेतु गाँधी मैदान, पटना खुला रहेगा। 

दिनांक 15.08.2024 को आम दर्शकों के लिए गांधी मैदान खुला रहेगा। दर्शकों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी।

0 Response to "डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article