जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर आज अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर के नेतृत्व में कोचिंग संस्थानों की जाँच की जा रही है। सुरक्षा मानकों एवं अन्य बिन्दुओं पर निरीक्षण किया जा रहा है।
श्री प्रदीप कुमार सिंह, (भा०प्र०से०) अनुमण्डल पदाधिकारी, दानापुर के द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय, पटना के निदेशानुसार दानापुर अनुमण्डल अन्तर्गत विभिन्न कोचिंग संस्थान यथा, मेंटर एजुकेशन सर्विस, फिजिक्सवाला, विद्यामंदिर क्लासेज, बंसल क्लासेज, चार्टेड कॉमर्स एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड, बेली रोड, पटना एवं प्रोग्रेसीव कम्प्यूटर सेंटर बिहटा, सत्यम एजुकेशन सेंटर बिहटा, सबलाइन क्लासेज, गुरूकुल मैथेमेटिक्स एण्ड रीजिनिंग बिहटा, कोचिंग चैलेंजेज एवं यूनिक क्लासेज, बिहटा का निरीक्षण किया गया।
जिला से प्राप्त विहित प्रपत्र में कई कोचिंग संस्थानों में बुनियादी सुविधाएँ यथा, बेसमेंट, पार्किंग, शौचालय, फायर ऑडिट, बिल्डिंग वायलॉज कोचिंग संस्थाओं का विधिवत निबंधन, संस्थान में प्रवेश एवं निकास की पर्याप्त व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया गया। जिसमें कई संस्थानों में वाश रूम, टॉयलेट, पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं पायी गई। फायर ऑडिट की व्यवस्था नहीं पायी गई तथा प्रवेश एवं निकास द्वार एवं कई व्यवस्थाएँ आकस्मिक स्थिति से निपटने के अनुरूप नहीं पायी गई। विद्यामंदिर क्लासेज, बेली रोड एवं मेंटर एजुकेशन सर्विस के अलावा और किन्हीं के द्वारा निबंधन संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त जाँच प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में जिला पदाधिकारी महोदय को भेजा जा रहा है। वहाँ से प्राप्त निर्देश उपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। सभी कोचिंग संस्थानों की नियमित रूप से जाँच की जाएगी तथा जाँच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी महोदय को भेजा जाएगा। सभी कोचिंग संस्थानों के संचालकों को निर्देश दिया गया कि निबंधित कराकर निर्धारित मानकों के अनुरूप नियमबद्ध तरीके से संचालन करेंगे। कोचिंग संस्थानों की नियमित रूप से जाँच की जाएगी।
0 Response to "जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर आज अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर के नेतृत्व में कोचिंग संस्थानों की जाँच की जा रही है। सुरक्षा मानकों एवं अन्य बिन्दुओं पर निरीक्षण किया जा रहा है।"
एक टिप्पणी भेजें