टॉपर स्टूडेंट्स ऑनर सेरेमनी- 2024 में 4000 बच्चे किए गए सम्मानित।
शनिवार को बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पटना वीर चंद पटेल पथ स्थित रवींद्र भवन के सभागार में विहार के 4000 बर्चा को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का उद्घाटन गंगा प्रसाद चौरसिया (पूर्व राज्यपाल सिक्किम), राजेंद्र प्रसाद (पूर्व न्यायाधीश पटना हाई कोर्ट) प्रोफेसर के० सी० सिंहा (पूर्व कुलपति पटना विश्वविद्यालय), श्री मदन सहनी (समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार), विहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह, उपाध्यक्ष डॉ एस. एम. सोहेल, सचिव श्री प्रेम रंजन एवं कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन का कार्य उद्द्घोषिका सुश्री शैली मिश्रा ने किया। कृष्णा निकेतन गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत विभिन्न जिलों से आए हुए निजी विद्यालय संचालक एवं शिक्षकों को सम्मानित करके किया गया। बिहार के विभिन्न जिलों से निजी विद्यालयों के बच्चे जिन्होंने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया है। वैसे बच्चे अपने अभिभावक के साथ कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा की संगठन के पदाधिकारियों को मैं धन्यवाद देता हूं जो इतने वर्षों से सफलता के साथ इस कार्यक्रम को करते करते आ रहे हैं। निश्चित तौर पर यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक बड़ा मंच बन चुका है। प्रोफेसर के . सी. सिंहा ने बर्चा को सलाह देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को पूरी लगन के साथ पाने के लिए कड़ी मेहनत करें ताकि आपको भविष्य में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। छात्रों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग के अतिरिक्त दूसरे सेक्टर के लिए भी बहुत सारे स्कोप है जिन पर उन्हें कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को पाना होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने कहा की पिछले 22 वर्षों से लगातार संगठन बच्चों के सम्मान में यह कार्यक्रम करते आ रही है और आगे भी करती रहेगी। इससे बच्चों में एक उत्साह बना रहता है और उन्हें अपने जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उपाध्यक्ष डॉ. एस. एम. सोहेल ने कहा की बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एक ऐसा संगठन है जिसके द्वारा सम्मानित होकर बच्चे गौरवान्वित महसूस करते हैं। अब तक 22 वर्षों में संगठन ने लगभग डेढ़ लाख बच्चों को सम्मानित किया है।
सम्मान समारोह में सहयोगी की भूमिका में जीएनआईओटी ग्रेटर के प्रतिनिधी पंकज कुमार, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के प्रतिनिधि राजू मिश्रा, संगटा कॉलेज मिलाई के प्रतिनिधि दीपक सिंहा, एवं हिमालय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पटना के चेयरमैन उमाशंकर सिंह भी उपस्थित रहे।
कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि सम्मान समारोह का आयोजन आने वाले वर्षों में और भी बृहद प्रकार से किया जाएगा। इसके लिए संगठन वचनचद्य है। बच्चों को आपलोग भी अपने जूनियर बच्चों को प्रेरित करने का कार्य करें ताकि वह भी आने वाले दिनों में अपने आप को इस सम्मान पाने के लायक बना सकें।
धन्यवाद ज्ञापन के दौरान संगठन के सचिव श्री प्रेम रंजन ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए, बच्चों
एवं उनके अभिभावकों को परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की यह
संगठन का लक्ष्य होता है की हम बच्चों के मेहनत को उत्सव के रूप में मनाते हैं। इस मंच तक पहुंचने के लिए बच्चे कड़ी मेहनत करते हैं, बेसक इसमें उनके शिक्षकों का भी योगदान होता है। संगठन के द्वारा शिक्षकों को भी उनके अतुल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। श्री रंजन ने कहा की इस समारोह का बच्चों में उत्साह ऐसा है की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से ही बच्चों एवं अभिभावकों के फोन कॉल आना शुरू हो जाता है। इससे संगठन के पदाधिकारियों का उत्साह और बढ़ता है।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के संरक्षक और उपाध्यक्ष आचार्य डॉ. पवन कुमार दर्शन, सचिव देवेंद्र सवर्ण, रघुवंश कुमार, मनन कुमार सिन्हा, एवं संयुक्त सचिव निशांत कुमार सिंह और असद् इमाम आदि भी उपस्थित रहे।
0 Response to "टॉपर स्टूडेंट्स ऑनर सेरेमनी- 2024 में 4000 बच्चे किए गए सम्मानित।"
एक टिप्पणी भेजें