भारत सरकार द्वारा आयोजित "युग युगीन भारत म्यूजियम" में बिहार को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने 1 अगस्त से 3 अगस्त, 2024 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में "युग युगीन भारत म्यूजियम" पर 3 दिवसीय राज्य संग्रहालय सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की प्रतिनिधि टीमों ने भाग लिया और अपने-अपने संग्रहालयों पर प्रस्तुतियाँ दीं।
बिहार से, निदेशक, संग्रहालय श्री राहुल कुमार ने प्रस्तुति दी । इस प्रस्तुति को पूर्वी क्षेत्र (East Zone) में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरस्कार मिला। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार सहित अन्य पूर्वी राज्य इस श्रेणी में थे। यह पहली बार है, जब मंत्रालय के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
पहले दिन, इस सम्मेलन का उद्घाटन भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया, जिसमें संस्कृति मंत्रालय के सचिव श्री गोविंद मोहन और संयुक्त सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा भी उपस्थित थे। यूनेस्को, दक्षिण एशिया के निदेशक श्री टिम कर्टिस; आईआईएम, बेंगलुरु के वरिष्ठ प्रोफेसर श्री डी. दामोदरन ने भी सम्मेलन को गौरवान्वित किया। इस सम्मेलन में सभी राज्यों के 150 प्रतिभागी उपस्थित थे। बिहार से, निदेशक राहुल कुमार के अलावा गया संग्रहालय के क्यूरेटर श्री अरविंद महाजन और क्यूरेटोरियल एसोसिएट रविशंकर गुप्ता ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
0 Response to "भारत सरकार द्वारा आयोजित "युग युगीन भारत म्यूजियम" में बिहार को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार"
एक टिप्पणी भेजें