जिला औकाफ कमेटी की बैठक संपन्न वक्फ की जमीनों को रजिस्टर–2 में इंदराज कराने के लिए लिया गया फैसला
जिला औकाफ कमेटी की बैठक में आम राय से यह फैसला लिया गया कि वक्फ की जमीनों को रजिस्टर – 2 में इंदराज कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए और सभी जमीनों को सर्वे में भी दर्ज कराया जाये| बैठक में केंद्र सरकार के वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने इस पर अपना असंतोष जताया और कहा कि यह बिल हमारे हक पर अतिक्रमण है यह बिल हमें मंज़ूर नहीं। केंद्र सरकार इस बिल को वापस ले। बैठक की अध्यक्षता जिला औकाफ कमेटी के अध्यक्ष फज़ल इमाम मल्लिक ने की|
बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि तमाम जमीनों की नापी कराई जाए और स्थानीय वक्फ समितियां उन सम्पतियों को अपने कब्जे में ले| जिला औकाफ कमेटी के सचिव वहाबुद्दीन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय वक्फ समितियों के पुनर्गठन शीघ्र करने पर भी चर्चा हुई ताकि वक़्फ़ का काम सुचारू रूप से चल सके| वहाबुद्दीन के मुताबिक गिरहिंडा, पुरनकामा, चेवाडा सहित दूसरी वक्फ सम्पत्ती की नापी के लिए सम्बंधित अधिकारियों को औकाफ कमेटी ने आवेदन भी दिया है| इसे देखते हुए इन संपतियों की नापी के लिए भी अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए। बैठक में महफूज़ खान, एस.एम. परवेज आलम, खालिद इमाम, मोहम्मद शमशाद आलम, अफजल हुसैन, मोहम्मद हुस्सम, ताहिर हुसैन, मोहम्द तनवीर व एजाज अहमद शामिल थे|
0 Response to "जिला औकाफ कमेटी की बैठक संपन्न वक्फ की जमीनों को रजिस्टर–2 में इंदराज कराने के लिए लिया गया फैसला"
एक टिप्पणी भेजें