*वक्फ बोर्ड की सम्पति की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस - डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह*

*वक्फ बोर्ड की सम्पति की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस - डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह*

*पटना. बुधवार, 28 अगस्त, 2024*
 बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह से आज इमारत शरिया के प्रतिनिधि मंडल ने वक्फ कानून पर केंद्र सरकार के रुख को लेकर मुलाकात की| 

अपने ज्ञापन के साथ पहुंचे इमारत शरिया के लोगों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को उचित मंच पर इस मुद्दे को उठाने की अपील करते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26 और 300 (अ) का सीधा उल्लंघन केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है जहाँ धार्मिक विषयों पर प्रावधान बनें हुए हैं| केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार लगातार धार्मिक मामलों पर अपने हिसाब से कानून लाद रही है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है| यह केवल इस्लामिक धर्म के प्रति न होकर सुप्रीम कोर्ट के पुराने फैसलों को देखें तो सभी धर्मों के लिए ये कानून खतरनाक साबित होगी|
ज्ञापन लेने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने इमारत शरिया के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ कड़ी है और हम सभी धर्मों का समान आदर करने वाली विचारधारा के पोषक हैं| हम इस मुद्दें को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएंगे और उचित मंच से इस मामले को उठाने का आपको वादा करते हैं|
इस शिष्टमंडल में इमारत शरिया के प्रतिनिधि फहद रहमानी] इदार ए शरिया के संयुक्त सचिव डा0 मोहम्मद फरीद अमानुल्ला] इमारत शरिया के नाजीम मौलाना मोहम्मद सिबली] जमीयत उलेमा बिहार के महासचिव मोहम्मद नाजिम कासमी] जमात ए इस्लामी के अमिर रिजवान अहमद इस्लाही] जमीयत अहले हदीस के प्रतिनिधि मो0 खुर्शीद मदनी] मजलिस उलेमा खुतवा इमामिया के महासचिव सैयद अमानत हुसैन] अखिल भारतीय मोमिन कन्फ्रेस के उपाध्यक्ष अबुल कलाम कासमी शमसी] मौलाना जाकिर हुसैन एवं अनवारूल होदा शामिल थे।

इस मौके पर पार्टी के विधानमंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी भी उपस्थित थे।

0 Response to "*वक्फ बोर्ड की सम्पति की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस - डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article