रेल पुलिस पटना द्वारा चोरी/खोए 107 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारक को लौटाये गये

रेल पुलिस पटना द्वारा चोरी/खोए 107 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारक को लौटाये गये

राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेल थाना/पी०पी० एवं रेल अपराध नियंत्रण केन्द्रों द्वारा खोये चोरी गए मोबाईलों का तकनीकी अनुसंधान की मदद से बरामद करते हुए वास्तविक मोवाईल धारक को लौटाया गया है।

रेल पुलिस पटना द्वारा अब तक निम्न रूपेण खोये चोरी गये मोबाईल को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामित्व को विधि-सम्मत् तरीके से लौटाया गया है।

दिनांक  01.01.23 से 31. 05.23 तक

अब तक लौटाये गये मोबाईलों की संख्या

210

अनुमानित राशि

31,50,000/-रूपये

02

07.06.2023

30

4,50,000/-रुपये 15,15,000/-रूपये

03

28.06.2023

101

04

27.07.2023

111

16,65,000/-रूपये

05

29.08.2023

111

16,65,000/-रूपये

06

27.09.2023

124

18,60,000/-रूपये

07

27.10.2023

109

16,35,000/-रूपये

08

30.11.2023

179

26,85,000/-रूपये

09

28.12.23

154

23,10,000/-रूपये

वर्ष-2024

10

29.01.24

107

16,05,000/-रूपये 15,15,000/-रूपये

11

28.02.24

101

12

31.03.24

101

15,15,000/-रूपये 22,35,000/-रूपये

13

24.06.24

149

14

26.07.24

101

15,15,000/-रूपये

15

28.08.2024

107

16,05000/-रूपय

कुल माह अगस्त-2024 में रेल जिला

1795 पटना अन्तर्गत कुल 107

2,69,25000/-रूपये खोये/चोरी गये मोबाईल को बरामद
कर विभिन्न रेल थानों द्वारा विधि-सम्मत् उनके बास्तविक स्वामित्व को लौटाया गया है। जिसका अनुमानित राशि 15,15,000/- रूपये (सोलह लाख पाँच हजार रूपये) है। जिसमें मुख्य रूप से रेल थाना, रेल पी०पी० राजेन्द्रनगर-08, रेल थाना गया-10, रेल थाना जहानाबाद-14, रेल थाना वक्सर-08, रेल बाना सासाराम-08, रेल थाना फतुहा 12, है।
इस प्रकार अब तक लौटाये गये कुल-1795 मोबाईलों का अनुमानित राशि लगभग-2,69,25,000/-रूपये (दो करोड़ उनतहर लाख पच्चीस हजार रूपये) है।

इसी प्रकार गाड़ी सं0-13006 हावड़ा-अमृतसर एक्स० के कोच सं0-86 के वर्च नं0-6 पर सफर कर रहे यात्री फैसल अमीर ग्राम-बाबुआन, जिला-अररिया का लैपटॉप व अन्य कागजात सहित बैग गाड़ी पर छुट गया था। तत्पश्चात् रेल थाना फतुहों को प्राप्त होने पर रेल थाना फतुहों द्वारा उक्त संबंधित यात्री को लैपटॉप व अन्य कागजात सहित बैग सुरक्षित वापस किया गया।
दिनांक-22.08.24 को फतुहाँ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0-2 पर एक महिला यात्री खुशरूपुर निवासी शिल्पी कुमारी पति सुधीर कुमार के द्वारा बच्चे को जन्म दिया गया जिसे जी०आर०पी० फतुहाँ के द्वारा उक्त महिला को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ दोनो स्वस्थ है। इस प्रकार जी०आर०पी० फतुहों के द्वारा बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया गया जिसे वहाँ मौजूद यात्रियों के द्वारा रेल पुलिस को काफी धन्यवाद किया गया।

0 Response to "रेल पुलिस पटना द्वारा चोरी/खोए 107 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारक को लौटाये गये"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article