यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन,पाटलिपुत्र का, बिहार भ्रमण एवं ट्रेकिंग कार्यक्रम हुआ संपन्न
छात्र छात्राओं ने पटना के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को जाना समझा
पटना। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,पाटलिपुत्र इकाई(बिहार) की ओर स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए बिहार भ्रमण एवं ट्रेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में राजकीय मध्य विद्यालय,सिपारा(पटना),दीदी जी संस्कारशाला,पटना के साथ साथ अन्य स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्रा शामिल हुए। इस का नेतृत्व करने वाली,पाटलिपुत्र यूनिट की सचिव डा.नम्रता आनंद ने जानकारी देते हुए बताई कि, बिहार के राज्यपाल सह यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के दिशा निर्देश के आलोक में, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन के प्लैटिनम जुबली वर्ष में इस तरह के कई अन्य कार्यक्रम पूरे देश चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूली एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं को ,
बिहार विधान सभा भवन,
सतमूर्ति, चिड़ियांखाना,इक्को पार्क, गांधी मैदान,ज्ञान भवन,सभ्यता द्वार,गोल घर,श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, मैरिन ड्राइव , जे पी सेतु ,यूथ हॉस्टल आदि का भ्रमण कराया गया।
यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन,बिहार के प्रदेश अध्यक्ष एके बोस,
चेयरमैन मोहन कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर, अर्चना सिंह,स्वदेश बनर्जी,सचिव सिद्धार्थ ,संगठन सचिव अमिताभ ओझा आदि ने पाटलिपुत्र यूनिट परिवार को इस महत्पूर्ण सफल कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई दिया है।
इस कार्यक्रम में शामिल निरंतरा हर्षा नियति सौम्या, उज्ज्वल, रोशन, शिवम, नंदन, लव कुश, सागर, साहिल, आशीष, लूनेश, लुकेश, सोनी, इंदु,, सुहाना, तृप्ति, ज्योति, छाया, दीपा, पल्लवी, सानिया, सलोनी, रंजीत मयंक,काजल,सोनू आदि का कहना है कि,इस तरह के कार्यक्रम में पहली बार शामिल हो कर पटना आसपास के सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहरों,
पटना में हुए विकास कार्यों और यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन के कार्यों और उद्देशों को भी देखने समझने का मौका मिला है। इस तरह के आयोजन बराबर होते रहना चाहिए। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन,पाटलिपुत्र इकाई परिवार ने हमलोगों को जो पटना भ्रमण करने का अवसर प्रदान कर,जानने समझने का मौका दिया है,इस के लिए,पाटलिपुत्र इकाई के सचिव डा.नम्रता मैम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
0 Response to "यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन,पाटलिपुत्र का, बिहार भ्रमण एवं ट्रेकिंग कार्यक्रम हुआ संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें