*पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट को नगर निगम की तरफ से दिया जाएगा नोटिस*

*पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट को नगर निगम की तरफ से दिया जाएगा नोटिस*

*घर बैठे क्युआर कोड एवं लिंक द्वारा कर सकेंगे संपत्ति का स्व निर्धारण*

पटना- 22 जुलाई 2024

पटना नगर निगम क्षेत्र के अपार्टमेंट के सचिवों को अब नगर निगम की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा। इनमें वैसे फ्लैट धारक और संपत्ति धारक शामिल हैं, जिन्होंने वर्तमान में संपत्ति कर का निर्धारण और भुगतान नहीं किया है। निगम ने सभी अंचलों के अपार्टमेंट और कुल फ्लैटों की सूची तैयार कर ली है। लगभग 5000 अपार्टमेंट हैं। जिनके सचिव को नोटिस दिया जा रहा है। नोटिस संबंधित वार्ड के सफाई निरीक्षक पहुंचाएंगे। इसके बाद सचिव संबंधित अपार्टमेंट में जितने भी फ्लैट हैं, उनके मालिकों को सूचना देंगे कि फ्लैट या संपत्ति का कर निर्धारण नहीं किया है तो जल्द कर लें। अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई होगी। *फ्लैट मालिकों द्वारा सूचना नहीं देने पर15 अगस्त के बाद उनके द्वारा संपत्ति के अर्जन की तिथि से अब तक सूचना छिपाने के कारण भुगतान के बकाए पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना संपत्ति धारक को देना होगा।* संपत्ति अर्जन के 30 दिनों के अंदर नगरपालिका को सूचना देनी है। अपार्टमेंट के सचिवों को फ्लैट संख्या, उनके मालिक तथा उनका मोबाइल नंबर देने की जिम्मेवारी तय की गई है।
*संपत्ति कर का निर्धारण घर बैठे कर सकेंगे स्व निर्धारण*

सचिवों को नोटिस मिलने के बाद अपार्टमेंट के फ्लैटधारकों को संपत्ति का कर निर्धारण के लिए अंचल कार्यालयों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। *नोटिस पत्र में ही निगम ऐसे लोगों की सुविधा के लिए एक क्यूआर कोड भी दिया गया है। इसमें एक को स्कैन कर संपत्ति कर का निर्धारण कर सकेंगे और दूसरे को स्कैन कर जितना कर निर्धारित करेंगे उसका भुगतान कर सकेंगे।* घर बैठे ही ऑनलाइन कर का निर्धारण और भुगतान कर सकेंगे।

0 Response to "*पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट को नगर निगम की तरफ से दिया जाएगा नोटिस*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article