राजधानी वाटिका, पटना के मुख्य सभागार में आयोजित राज्य स्तर की विभागीय समीक्षात्मक बैठक डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री एवं सचिव के समक्ष हुई
पटना : दिनांक 05-07-2024 को राजधानी वाटिका, पटना के मुख्य सभागार में आयोजित राज्य स्तर की विभागीय समीक्षात्मक बैठक डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री एवं सचिव के समक्ष हुई, जिसमें इस वर्षा काल में वृक्षा रोपण की व्यापक तैयारी एवं रणनीति पर चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग के फलस्वरूप उत्पन्न चुनौतियों यथा प्राकृतिक वनों का क्षरण तथा जल संकट से निपटने हेतु स्थलों के अनुरूप वैज्ञानिक कार्य-योजना बनाने तथा उसपर शीघ्र अमल करने के आलोक में माननीय मंत्री के निदेशानुसार मृदा एवं जल संरक्षण विशेषज्ञ श्री टी० आर० यादव को आमंत्रित किया गया।
श्री टी० आर० यादव द्वारा विभाग में विगत 10 वर्षों से विभिन्न योजनाओं में आवश्यक वैज्ञानिक परामर्श दिया जा रहा है। इसके तहत् राजगीर के नंगे पहाड़ों में विशेष जल एवं मृदा संरक्षण की संरचनाएँ बनाकर Eco-Restoration का कार्य सफलतापूर्वक किया गया है। नंगे पहाड़ों में पुनः प्राकृतिक रूप से हरित आवरण की वृद्धि तथा औषधीय पौधे पूर्व की तरह आने लगे हैं। श्री यादव द्वारा तुलनात्मक रूप से (फोटो के माध्यम से) नंगे रत्नागिरी पहाड़ में जल एवं मृदा संरक्षण की निर्मित संरचनाओं के फलस्वरूप बढ़े हरित आवरण को भी माननीय मंत्री के समक्ष दिखाया गया तथा विस्तार से इसके विभिन्न पहलुओं को बताया गया।
माननीय मंत्री द्वारा इस सफल प्रोजेक्ट को बिहार के अन्य नंगे पहाड़ों को ग्रीन करने तथा जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए संबंधित कार्य-योजना बनाने का निदेश बैठक में पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गया जिले की ब्रह्म-योनि पहाड़ी, नवादा एवं औरंगाबाद के नग्न-पहाड़ों को चयन करने का निदेश दिया गया तथा इसपर शीघ्र कार्य करने के लिए टी० आर० यादव एवं संबंधित वन प्रमंडल पदाधिकारियों को लग जाने कहा गया। इन चयनित पहाड़ों पर जल एवं मृदा संरक्षण की संरचनाएँ निर्मित होने के उपरांत उच्च जैव-विविधता वाले वृक्षों के बीजों का सीड-बॉल बनाकर हरित आवरण बढ़ाने का भी निदेश माननीय मंत्री द्वारा संबंधित वन प्रमंडल पदाधिकारियों को दिया गया।
इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा निदेशित गारलैंड-ट्रेच की योजनाओं को विस्तारित रूप से लागू करने पर भी चर्चा हुई। माननीय मंत्री द्वारा श्री टी० आर० यादव को आगामी सोमवार से ही गया जिले की ब्रह्म-योनि पहाड़ी पर कार्य-योजना तैयार करने हेतु निदेशित किया गया और इस माह के अंत तक शेष अन्य वन प्रमंडलों के खुले एवं नग्न-पहाड़ों पर भी कार्य योजना तैयार करने कहा गया।
इस अवसर श्री एन. जवाहर बाबू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (HoFF) / श्री प्रभात कुमार गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) / श्री अभय कुमार, निदेशक, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Response to "राजधानी वाटिका, पटना के मुख्य सभागार में आयोजित राज्य स्तर की विभागीय समीक्षात्मक बैठक डॉ० प्रेम कुमार, माननीय मंत्री एवं सचिव के समक्ष हुई"
एक टिप्पणी भेजें