कौशल विकास से देश का नंबर वन राज्य बनेगा बिहार : मंत्री, संतोष कुमार सिंह

कौशल विकास से देश का नंबर वन राज्य बनेगा बिहार : मंत्री, संतोष कुमार सिंह

 आर्थिक प्रगति, सामाजिक शांति और स्थिरता के लिए कौशल विकास आवश्यक : प्रधान सचिव, डॉ. बी. राजेन्दर
- कौशल विकास के प्रति जनजागृति हेतु माननीय मंत्री, श्री संतोष कुमार सिंह एवं प्रधान सचिव द्वारा किया गया कौशल रथ रवाना
पटना, 15 जुलाई 2024 : श्रम संसाधन विभाग, बिहार के अंतर्गत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा आज दिनांक 15 जुलाई 2024 को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विभाग के माननीय मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह और विभाग के प्रधान सचिव-सह- सी.ई.ओ. बिहार कौशल विकास मिशन डॉ. बी. राजेन्दर ने किया। उक्त अवसर पर विभाग के विशेष सचिव-सह-एसीईओ, बिहार कौशल विकास मिशन, श्री राजीव रंजन, विशेष सचिव, श्री आलोक कुमार, श्री श्याम बिहारी मीणा, निदेशक (नियोजन एवं प्रशिक्षण), एवं बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, श्री सुरेश कुमार सिंह एवं विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर कौशल जागरूकता रथ को माननीय मंत्री और प्रधान सचिव के साथ विभाग के अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाई गई, जो कौशल विकास के कार्यक्रमों से प्रदेश की जनता के बीच जनजागृति लाएगी। यह रथ आज 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस से लेकर स्वतंत्रा दिवस दिनांक 15 अगस्त 2024 तक राज्यभर भ्रमण कर बिहार सरकार द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से आम जनों को अवगत कराएगी और युवाओं व उनके परिजनों को बिहार कौशल विकास मिशन के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ कैसे मिले, ये बतायेगी। इस मौके पर इंडिया स्किल फिल्म की स्क्रीनिंग और कॉफ़ी टेबल बुक का भी अनावरण किया गया और मिशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विनर को सम्मानित किया गया। 
उक्त अवसर पर विभाग के माननीय मंत्री ने प्रदेशवासियों को विश्व युवा कौशल दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने संबोधन में कहा कि समाज की भलाई, उत्तरोत्तर विकास और मानवता की शिक्षा के साथ कौशल विकास जरुरी है। बिना युवाओं को कौशल से लेस किये, राज्य का सतत विकास संभव नहीं है। इसलिए हमारी कामना है कि कौशल विकास के जिस मुहीम को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने शुरू किया है, उस पर चलते हुए बिहार कौशल में भी नंबर वन बने। माननीय मंत्री ने बताया कि बिहार कौशल विकास मिशन प्रदेश में मुख्यमंत्री के सात निश्चिय योजना को जिस तरह से फलीभूत करने में समर्पित है और जिस तरह से बिहार के युवाओं के कौशल विकास के लिए इंडस्ट्री पार्टनर सामने आ रहे हैं, वह सराहनीय है। 
माननीय मंत्री ने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस 2024 की थीम 'शांति और विकास के लिए युवा कौशल' शांति और सतत प्रगति के वाहक के रूप में युवाओं की भूमिका पर जोर देती है। पिछले कुछ वर्षों में, युवा संघर्ष, ऑनलाइन ध्रुवीकरण और आर्थिक असमानता जैसी वैश्विक चुनौतियों के मामले में सबसे आगे रहे हैं। यह दिवस इन चुनौतियों से निपटने के लिए कुशल युवाओं की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा तथा जिम्मेदार वैश्विक नागरिकों का पोषण करते हुए शांति, सतत विकास और न्याय को बढ़ावा देगा।
वहीं, विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस 2024 का थीम 'शांति और विकास के लिए युवा कौशल' एक महत्वपूर्ण संदेश देता है। यह हमें याद दिलाता है कि युवा कौशल विकास न केवल आर्थिक प्रगति के लिए बल्कि सामाजिक शांति और स्थिरता के लिए भी आवश्यक है। बिहार कौशल विकास मिशन, प्रदेश के युवाओं को हुनर, आत्मविश्वास और रोजगार से जोड़ने में परिपूर्णता का कार्य कर कर रहा है, जो बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के 7 निश्चय योजना का एक महत्वपूर्ण अंग है। श्रम संसाधन विभाग बिहार, अंतर्गत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन की परिकल्पना बदलते वैश्विक रुझानों के तर्ज पर एक परिपूर्ण और बहुपयोगी कोर्स से प्रदेश के युवाओं को लैस करना है, ताकि इसके जरिए वे अपने सपनों को साकार कर सकें और सुलभता से रोजगार को पा सकें। यह तभी होगा, जब हमारे युवा तकनीकी कौशल, भाषा ज्ञान, बेसिक कंप्यूटर स्किल, डाटा साइंस आदि से लैस होंगे। इससे उनमें खुद के लिए निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास होगा।
उन्होंने बिहार के युवाओं को ट्रेनिंग देने वाले इंडस्ट्री पार्टनर से अपील की कि वे बिहार के युवाओं को सम्मानजनक वेतन के साथ उनके हितों को भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बिहार कौशल विकास मिशन का हर कोर्स बिहार के युवाओं में आत्म विश्वास पैदा कर रहा है और वे इससे आगे बढ़ रहे हैं। 
आयोजित कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न कौशल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मान और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर इंडिया स्किल प्रतियोगिता 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाले राजेश शर्मा, गौतम कुमार गिरी और अमित कुमार को बिहार सरकार द्वारा ₹100000 की प्रोत्साहन राशि दी गई, जो फ्रांस के लियोन शहर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे। इसके अलावा इंडिया स्किल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले गोवर्धन कुमार को 75000 और कांस्य पदक जीतने वाले सुजीत कुमार, अवनी शर्मा और मौसम गिरी को 50 - 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। वही इंडिया स्किल प्रतियोगिता में मेडिलियन ऑफ़ एक्सीलेंस बने यशवंत कुमार शर्मा, हरिओम हर्ष, बिट्टू कुमार, गुरु लाल, यशराज और आसना श्रीवास्तव को 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। इसके अलावा इंडिया स्किल प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में दो कंपनियों के साथ एम ओ यू भी साइन किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन, श्री राजीव रंजन, विशेष सचिव, श्रम संसाधन विभाग-सह-ए.सी.ई.ओ, बिहार कौशल विकास मिशन और मंच संचालन श्रीमती भावना वर्मा, रीजनल हेड, एनएसडीसी के द्वारा किया गया। मुख्य कार्यक्रम के दौरान बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न Trade, ITI, Robotics के तहत Wi-fi Car, Edge Avoider, Line Follower, DST और KYP Wizard  के प्रतियोगिताओं के बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार राशि प्रदान किया गया।  वहीं, टॉप थ्री KYP Centre, RTD, Domain Centre & Best ITI Job के लिए भी पुरुस्कार दिया गया। राज्य सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं उप प्राचार्य के साथ मॉडल जॉब के बच्चे उपस्थित रहे।

0 Response to "कौशल विकास से देश का नंबर वन राज्य बनेगा बिहार : मंत्री, संतोष कुमार सिंह"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article