बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बैनर तले दिव्यांगजन समायोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
दिव्यांगता अभिशाप नहीं, अपने हौसले और जज्बे से पाई जा सकती है विजय
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बैनर तले दिव्यांगजन समायोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज
पटना , 24 जुलाई। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बैनर तले दिव्यांगजन समायोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण व क्षमतावर्द्धन कार्यक्रम का राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज यहां दशरथ माँझी श्रम नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में शुरू हुआ। प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत की अध्यक्षता और माननीय सदस्यत्रय श्री पी. एन. राय, श्री कौशल किशोर मिश्र एवं ई. श्री नरेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेविका पद्मश्री सुधा वर्गीज ने किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव श्री मीनेन्द्र कुमार और 'सक्षम' के डिप्टी सीईओ श्री सुनील कुमार भी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत माननीय सदस्य श्री कौशल किशोर मिश्र ने किया जबकि सचिव श्री मीनेंद्र कुमार ने विषय प्रवेश करवाया। इस तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में 'सक्षम' के राज्य भर के सभी जिलों के परियोजना प्रबंधक शामिल हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत ने कहा कि दिव्यांगों के लिए प्रदेश स्तर पर काम की शुरुआत हुई है। इन्हें आपदाओं में महफूज रखना हम सबकी जिम्मेवारी है। फ्रैंकलिन रूजवेल्ट, स्टीफन हॉकिंग्स और अरुणिमा सिन्हा जैसी हस्तियों का दृष्टांत देते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। इस पर अपने हौसले और जज्बे से विजय पाई जा सकती है। विश्व भर में दिव्यांगजनों ने अपने कार्यों से ऐसी मिसाल कायम की है, जिससे लोग प्रेरणा ले सकते हैं। आधुनिक तकनीक और विज्ञान का इस्तेमाल दिव्यांगजन के कल्याण के लिए करना होगा।
माननीय सदस्य श्री पी. एन. राय ने कहा कि समाज की कमजोर कड़ी को सहायता की आवश्यकता है।दिव्यांगजनों को आगे ले जाने में सभी लोग आगे आएं। इस कार्यक्रम को राज्य स्तर पर संचालित करने में सभी के योगदान की आवश्यकता है। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि आप हमारे चैंपियन बन कर दिव्यांगता को खत्म करने में आगे बढ़ें। माननीय सदस्य ई. श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि दिव्यांगता को कम करने की शुरुआत अगल-बगल से करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण मानव हित में निरंतर काम करता रहेगा।
सक्षम के डिप्टी सीईओ श्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य के सभी 101 अनुमंडलों में बुनियाद केंद्रों के माध्यम से विधवाओं, दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सुविधा और सेवाएं प्रदान की जा रही है। प्राधिकरण के इस कार्यक्रम को धरातल पर उतारने में 'सक्षम' हर संभव सहयोग करेगा। कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के सहायक सम्पादक श्री संदीप कमल ने किया । इस मौके पर यूनिसेफ के राजीव कुमार, सक्षम के एचआर हेड मोहम्मद शाहनवाज, समर्पण संस्था के संजीव कुमार, साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट मोनिका सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Response to "बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बैनर तले दिव्यांगजन समायोजित आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज"
एक टिप्पणी भेजें