निशुल्क कृत्रिम अंग पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे

निशुल्क कृत्रिम अंग पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे

- तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर संपन्न

पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम द्वारा कदमकुआं स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय निशुल्क शिविर के करीब 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कृत्रिम अंग का वितरण किया गया। इस शिविर में निशुल्क कृत्रिम अंग पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम की अध्यक्ष सोनल जैन ने बताया कि इस शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर की सफलता को देखते हुए आगे भी हम ऐसे आयोजन कर लोगों की मदद करते रहेंगे। वहीं अपने संबोधन में रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के असिस्टेंट गवर्नर आशीष बंका ने कहा कि उम्मीद की किरण - 2024 का यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम, पाटलिपुत्र दिगंबर जैन समिति, पटना एवं भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति, आरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। मौके पर रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम के चिंतन जैन, डॉ. अमिताभ बंका, इला मित्तल, संदीप चौधरी, विकास शर्मा, पराग जैन, प्रशांत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, पायल ढंढारिया, अनुराधा सराफ, सोनू बंका, पवन अग्रवाल, विनोद जैन, अनीता बिजपुरिया, रजेश मित्तल, ज्ञानचंद जैन, निर्मल कुमार जैन, अभिषेक लोहिया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

0 Response to "निशुल्क कृत्रिम अंग पाकर खिल उठे दिव्यांगों के चेहरे"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article