सवेरा कैंसर हॉस्पिटल में तम्बाकू उन्मूलन क्लिनिक का शुभारम्भ
पटना : रोटरी पटना मिड टाउन, द मैजिक ऑफ रोटरी और आर.एस. मेमोरियल कैंसर सोसाइटी के तत्वाधान में शुक्रवार को राजेन्द्र नगर पुल के नजदीक सवेरा कैंसर एंड मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल परिसर में तम्बाकू उन्मूलन क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। यह क्लिनिक लोगों को तम्बाकू की लत से उबरने व स्वस्थ जीवन जीने में मदद करेगा ।
तम्बाकू उन्मूलन क्लिनिक का मिशन हमारे रोगियों के समर्थन के लिए अपनाये जाने वाले समग्र दृष्टिकोण की एक विस्तृत प्रस्तुति शामिल होगी। इस मौके पर कैंसर विशेषज्ञ डॉ0 वी.पी. सिंह ने कहा कि इस क्लिनिक का उद्देश्य है लोगों को तम्बाकू सेवन से रोकना ताकि राज्य में तम्बाकू से होने वाले कैंसर को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा भरसक प्रयास होगा कि तंबाकू से ग्रस्त लोगों को तम्बाकू मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना तथा तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना।
इस क्लिनिक को हमने जन-कल्याण के लिए शुरू किया है ताकि लोग कैंसर जैसी बिमारियों से बच सकें।
0 Response to "सवेरा कैंसर हॉस्पिटल में तम्बाकू उन्मूलन क्लिनिक का शुभारम्भ"
एक टिप्पणी भेजें