रुपौली की जनता नीतीश-मोदी की करिश्माई जोड़ी के साथ - ललन सर्राफ
विपक्षी दल के लोग चाहे लाख कोशिश कर लें, वे रुपौलीवालों को बरगला नहीं सकते - ललन सर्राफ
• रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर विधानपार्षद श्री ललन सर्ऱाफ का लगातार तीसरे दिन सघन दौरा
जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक-उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन सर्राफ ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्री कलाधर मंडल के समर्थन में आज बड़हराकोठी प्रखंड के बड़हराकोठी, बासुदेवपुर पंचायत, छतपोखर, लक्ष्मीनगर गांव, चिकनी गांव, महिखंड गांव, रुपौली प्रखंड के नक़डहरी गांव, मोहनपुर पंचायत, लक्ष्मीपुर पंचायत, मलदीहा तथा बिरौली बाजार में विभिन्न सभाओं को संबोधित किया और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
श्री ललन सर्राफ के अभियान के दौरान महिला जदयू की पूर्व अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, वरीय नेता श्री मूलचंद गोलछा, श्री शिवप्रकाश गाड़ोदिया, श्री गौरीशंकर कनौजिया, श्री गणेश कानू, श्री नगीना चौरसिया, श्री ओमप्रकाश मोदी उर्फ उमा मोदी, श्री हिमांशु भगत, श्री निरंजन पोद्दार, श्री रविप्रकाश सुल्तानिया, श्री कुन्दन कुमार बंटीजी, श्री क्रांति चौरसिया, श्री बिरेन्द्र कुमार राय, श्री विधानचंद्र भगत, श्री रणवीर कुमार, श्री आनंद साहू, श्री हिमांशु कुमार, श्री सुशील चौरसिया, श्री मुकेश कुमार, श्री योगेन्द्र गुप्ता, श्री कृष्णा गुप्ता, श्री अमरदीप साह, श्री रामनारायण साह, श्री सोनू साह, श्री अभिषेक साह, श्री बबलू पटेल, श्री महेश्वर साह, श्रीमती विमला देवी, डॉ. सुरेन्द्र पासवान, श्री मनोज साह, श्री जितेन्द्र साह, श्री मानिकचन्द्र जायसवाल, श्री संतोष जायसवाल, डॉ. गौरव, श्री राजेश केसरी, श्री कुणाल गौरव आदि उनके साथ मौजूद रहे।
चुनाव-अभियान के दौरान अपने संबोधन में श्री ललन सर्राफ ने कहा कि रुपौली की जनता नीतीश-मोदी की करिश्माई जोड़ी के साथ है। जनता एनडीए की डबल इंजन सरकार और उसकी रफ्तार को देख रही है। यहाँ के लोगों का भरोसा पूर्ण रूप से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के ‘निश्चय’ और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘गारंटी’ के ऊपर है। इस उपचुनाव में निश्चित रूप से जीत का कीर्तिमान स्थापित होगा।
श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र और लिंग के भेदभाव के बिना बिहार का नवनिर्माण किय़ा है। पिछड़ा-अतिपिछड़ा, दलित-महादलित समाज के जो लोग समाज के हाशिए पर खड़े थे, आज वे भी विकास की मुख्यधारा में हैं। आज बिहार किसी भी क्षेत्र में अन्य राज्यों से कमतर नहीं है। विपक्षी दल के लोग चाहे जितनी कोशिश कर लें, वे रुपौलीवालों को बरगला नहीं सकते।
0 Response to "रुपौली की जनता नीतीश-मोदी की करिश्माई जोड़ी के साथ - ललन सर्राफ"
एक टिप्पणी भेजें