डॉ. प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग द्वारा श्री मंगल पाण्डेय, माननीय मंत्री, कृषि विभाग से अनुरोध किया गया कि वे अपने सभी कार्यालयों, जिलास्तर से पंचायत स्तर तक वृक्षारोपण का आयोजन करें

डॉ. प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग द्वारा श्री मंगल पाण्डेय, माननीय मंत्री, कृषि विभाग से अनुरोध किया गया कि वे अपने सभी कार्यालयों, जिलास्तर से पंचायत स्तर तक वृक्षारोपण का आयोजन करें

डॉ. प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग एवं श्री मंगल पाण्डेय, माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को घोडपरास तथा जंगली सुअरों के कारण होने वाले फसल नुकसान से निजात दिलाने के लिए एक बैठक कृषि भवन, पटना में आहूत की गयी।

इन जानवरों के द्वारा किए जा रहे फसल नुकसान से राज्य के किसानों को संरक्षण प्रदान करने के लिए श्री मंगल पाण्डेय, माननीय मंत्री, कृषि विभाग द्वारा डॉ. प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन से एक बैठक आहूत करने का अनुरोध किया गया था। इस बैठक में कृषि विभाग, वन विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए।

बैठक में कृषि विभाग के सचिव, श्री संजय अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बिहार के 34 जिलों में घोड़परास तथा 30 जिलो में जंगली सुअर के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा हैं। इन जिलों में घोड़परासो की संख्या लगभग 3 लाख तथा सुअरो की संख्या लगभग 67 हजार अनुमानित है। घोडपरासों एवं जंगली सुअर से सबसे अधिक प्रभावित जिले वैशाली, पूर्वी तथा पश्चिमी चम्पारण, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गया एवं बक्सर आदि है। घोड़परासों के द्वारा झुण्ड में आकर अरहर एवं गन्ना की फसलों को बरबाद कर दिया जाता है जबकि जंगली सुअर आलू, टमाटर, फुलगोभी, मक्का की फसलों को गंभीर क्षति पहुँचाते हैं। वन विभाग द्वारा घोड़परास, जंगली सुअरो द्वारा फसल नष्ट करने की स्थिति में मो०-50,000/- रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाता है।
बैठक में बताया गया कि पंचायती राज विभाग के माध्यम से पंचायत के मुखिया को इन जानवरों से निबटने का अधिकार पूर्व से प्राप्त है। 

किन्तु उनके समक्ष आखेटकों के उपलब्ध होने की समस्या है जिससे समस्या के निराकरण में उन्हें कठिनाई हो रही थी। बैठक में निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग, वन विभाग एवं पंचायती राज विभाग सम्मिलित रूप से इसका निदान करेंगें। इस कार्य हेतु वन विभाग के गठित पैनल के आखेटकों का सहयोग लिया जाएगा तथा कृषि विभाग द्वारा इनके ब्यय को वहन किया जाएगा।

डॉ. प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग द्वारा श्री मंगल पाण्डेय, माननीय मंत्री, कृषि विभाग से अनुरोध किया गया कि वे अपने सभी कार्यालयों, जिलास्तर से पंचायत स्तर तक वृक्षारोपण का आयोजन करें। इसके लिए 6 अगस्त, 2024 की तिथि निर्धारित की गयी।

उक्त बैठक में श्री संजय अग्रवाल, सचिव, कृषि विभाग, श्रीमती वंदना प्रेयषी, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, श्री एन. जवाहर बाबू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, श्री अभय कुमार, निदेशक, पारिस्थितिकी, श्री अभिषेक कुमार, निदेशक, उद्यान सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

0 Response to "डॉ. प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग द्वारा श्री मंगल पाण्डेय, माननीय मंत्री, कृषि विभाग से अनुरोध किया गया कि वे अपने सभी कार्यालयों, जिलास्तर से पंचायत स्तर तक वृक्षारोपण का आयोजन करें"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article