सारकोमा से ग्रसित युवक को डा अभिषेक ने उबारा
छपरा के एक 24 वर्षीय युवक को कैंसर विशेषज्ञ डा अभिषेक आनंद ने सारकोमा (एक प्रकार का कैंसर) से उबारा और जीवन दान दिया।
युवक जब इलाज कराने आया था तब वो चलने में असहाय था। उसका दोनों हाथ पैर काम नहीं कर रहा था। कई जगह इलाज कराया। इस बीच कैंसर एडवांस स्टेज में पहुंच गया। तब वो डा अभिषेक आनंद को दिखाया। यहां डायग्नोस में स्पाइनल कॉर्ड दबा मिला। रीढ़ को पंक्चर कर जांच के लिए सैंपल लिया गया जिसमें सारकोमा का पता चला।
डा अभिषेक ने बताया कि छह माह तक कीमोथेरेपी चला। इसके अलावा रेडिएशन थेरेपी भी दी गई। अब युवक चल - फिर रहा है। दुबारा स्कैनिंग में कैंसर का कोई अंश नहीं मिला।
गौरतलब है कि डा अभिषेक नारायणा कैंसर सेंटर के निदेशक के अलावा पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में कैंसर रोग विभाग के अध्यक्ष भी हैं।
0 Response to "सारकोमा से ग्रसित युवक को डा अभिषेक ने उबारा"
एक टिप्पणी भेजें