सहरसा और पूर्णिया जिलों में 'हर घर नल का जल' योजना के क्रियान्वयन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय, पटना का आदेश
सहरसा और पूर्णिया जिलों के 419 वार्डों के 60,000 (साठ हजार) से अधिक घरों में हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन से संबंधित वाद के माननीय उच्च न्यायादेश द्वारा निष्पादन किये जाने के कारण इन वार्डो में जलापूर्ति योजना के निर्माण में रूकावट समाप्त हो गई है।
अब सहरसा जिला के बनवां ईटहरी, पथरघट, करहा, सोनवर्षा एवं सौरबाजार प्रखंड और पूर्णिया जिले के अमनौर, डगरूआ एवं रूपौली प्रखंड के 419 वार्डों के 60,000 (साठ हजार) से अधिक घरों में हर घर नल का जल' के तहत योजना का निर्माण कराकर इन घरों को शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। यह आदेश नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वें शीघ्रता से संवेदक के साथ एकरारनामा कर कार्य को चरणबद्ध तरीके से ससमय पूरा करे, ताकि हर घर में नल से शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
0 Response to "सहरसा और पूर्णिया जिलों में 'हर घर नल का जल' योजना के क्रियान्वयन के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय, पटना का आदेश"
एक टिप्पणी भेजें